20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व ग्राम का देने की मांग हुई तेज, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, बताया अपना दर्द

Dhamatri News : पृथक राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग को लेकर भैंसा सांकरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम विकास समिति भैंसा सांकरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिसेन, सचिव नूतन कुमार, भुनेश्वर लाल साहू, गिरधर चनाप, चिंताराम, हेमंत कुमार ने बताया कि वे ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित गांव भैंसा सांकरा के मूल निवासी है। इस गांव में हम लोग पीढ़ी दर पीढ़ी निवासरत है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्व ग्राम का देने की मांग हुई तेज, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, बताया अपना दर्द

राजस्व ग्राम का देने की मांग हुई तेज, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, बताया अपना दर्द

धमतरी. पृथक राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग को लेकर भैंसा सांकरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम विकास समिति भैंसा सांकरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिसेन, सचिव नूतन कुमार, भुनेश्वर लाल साहू, गिरधर चनाप, चिंताराम, हेमंत कुमार ने बताया कि वे ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित गांव भैंसा सांकरा के मूल निवासी है। इस गांव में हम लोग पीढ़ी दर पीढ़ी निवासरत है।

यहां एक प्राथमिक स्कूल संचालित है। गांव में कुल 126 परिवार (घर) तथा आबादी 750 है। विडंबना है कि भैंसा सांकरा गांव का राजस्व एवं अन्य शासकीय अभिलेखों में अस्तित्व नहीं है, अपितु ग्राम सांकरा के नाम से पहचान है। चूंकि ग्राम सांकरा इस क्षेत्र का बहुत बड़ा ग्राम है और हमारे गांव से पंचायत मुख्यालय करीब 5 किमी की दूरी पर है। इस कारण विभिन्न शासकीय योजनाओं का वांछित लाभ पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता।

इसलिए भैंसा सांकरा को पृथक से राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाए। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में वेदप्रकाश, दूजराम, क्रांति बिसेन, चुम्मन लाल नेताम, भानेन्द्र यादव, जीवराखन यादव,योगेश्वर सोम, दिलीप यादव आदि शामिल थे।