29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरासिटामोल समेत 14 दवाइयों पर प्रतिबंध के बावजूद, शहर के मेडिकल में धड़ल्ले से बिक रहा

Dhamtari News: सरकार ने तत्काल आराम देने वाली फिक्सड डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन इसका धमतरी के दवा बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
Despite the ban on 14 drugs being sold indiscriminately in medical

शहर के मेडिकल में धड़ल्ले से बिक रहा

Chhattisgarh News: धमतरी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कुछ दिन पहले 14 प्रकार की दवाईयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी अधिसूचना जारी की है। जिन दवाईयों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे दवाएं तुरंत आराम देती है, लेकिन इसके सेवन से नुकसान का खतरा होता है। प्रतिबंधित 14 प्रकार की दवाइयां धमतरी के साथ ही नगरी, कुरूद, मगरलोड के मेडिकलों में धड़ल्ले से बिक रहा है। इसकी मानिटरिंग करने वाला कोई नहीं है।

केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञ कमेटी की सिफारिश के बाद ऐसी दवाईयों पर प्रतिबंध लगाया है। केमिस्टों ने बताया कि एफडीसी दवाईयों में दो या दो से अधिक दवाओं के मिश्रण रहती है। इसे काकटेल दवाएं भी कहा जाता है। जिन दवाईयों को प्रतिबंधित किया गया है, उनमें निमेसुलाइड व पेरासिटामोल, क्लोरफेनिरामाइन व कोडीन, सिरप, फोल्कोडाइन व प्रोमेथाजीन, एमोक्सिसिलिन व ब्रोमहेक्सिन के साथ डेक्सट्रोमेथाफिन और अमोनियम क्लोराइडमेंथाल, पेरासिटामोल के साथ ब्रोमहेक्सिन, फेनिलेक्राइन, क्लोरफेनिरामाइन व गुइफेनिरामाइन आदि दवाएं है। इसका सेवन सेहत के लिए सही नहीं है। सेहत पर खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े: हादसा: कॉलेज जा रहे भावी इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत, कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

नहीं हो रही मानिटरिंग

धमतरी जिले में करीब 250 से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स है। इनमें से 40 फीसदी मेडिकल ऐसी है, जिनके संचालक फार्मेसी की पढ़ाई भी नहीं की है। दूसरे के डिग्री/ लाइसेंस को किराए में लेकर मेडिकल संचालित कर रहे है। केन्द्र सरकार ने जिन दवाईयों को प्रतिबंधित किया हैं, उनकी बिक्री ऐसी दुकानों में धड़ल्ले से हो रही है। डॉक्टर भी जान बुझकर ऐसी प्रतिबंधित दवाईयों को लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं। उधर, नियमों का पालन कराने जिन पर जिम्मा हैं, वे अधिकारी भी निगरानी के लिए बाहर नहीं निकल रहे है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो या दो से अधिक दवाओं के मिश्रण वाली कुछ दवाईयों पर प्रतिबंध लगाया है। बाजार की निगरानी के लिए गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही यह आएगी, मेडिकलों में दबिश देकर कार्रवाई की जाएगी। - डा. एसके मंडल, सीएमओ

यह भी पढ़े: जीजा ने की हैवानियत की सारी हदें पार, नाबालिग साली का हाथ पैर बांधकर किया दुष्कर्म, दी मारने की धमकी