
Drugs Supply: शहर में नशीली दवाईयों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली पुलिस ने फिर एक बार नशे के सौदागर गौतम उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से 117 नग नशीली गोली बरामद की गई है।
धमतरी शहर में नशे का कारोबार काफी फल फूल रहा है। यहां मेडिकलों में नशे की गोली, गांजा और शराब जगह-जगह बिक रही है। इन सब ठिकानों के बारे में पुलिस को भी पता है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि खानापूर्ति की कार्रवाई के बाद फिर से ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद हैं। आईजी अमरेश सिंह के प्रवास के बाद धमतरी पुलिस पर कार्रवाई को लेकर काफी दबाव बढ़ गया है। कोतवाली पुलिस ने आमा तालाब रोड में एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत (38) पिता जयसिंह राजपूत निवासी आमा तालाब रोड पोस्ट आफिस वार्ड के पास से एक पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा में 6 नग खाली पत्ता एवं एक पॉलीथिन में खुला 117 नग (कैप्सूल) मन:प्रभावी औषधि बरामद किया गया। यह पॉलीथिन सहित वजनी 72 ग्राम एवं मन: प्रभावी औषधि वजन 45.045 ग्राम एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 8200 रुपए बरामद किया गया। पुलिस ने बताया गया कि इसके पहले भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
Published on:
23 Feb 2024 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
