Dhamtari: धमतरी में रोजाना बिक रही 1 करोड़ से ज्यादा की शराब, सालभर में 3 अरब तक पहुंचा
Dhamtari: आबकारी विभाग धमतरी जिले को कमाऊ पुत के रूप में देख रहा है। बता दें कि शराब बिक्री से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है। इस राजस्व की कमाई में धमतरी का अहम योगदान सामने आया है।