
अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर इस MLA ने लिया एक्शन, देखिए Video
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी के सबसे बड़े जिला अस्पताल में लगातार अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थी। जिसपर एक्शन लेते हुए शहर की विधायक रंजना साहू ने अचानक अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया। जिसके बाद अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। जिसके बाद विधायक रंजना साहू ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।
अस्पताल के मेल एवं फीमेल वार्ड में सफाई व्यवस्था की स्थिति बहुत ही ख़राब थी। फिजियोथैरेपी सेंटर में भी लाखों रुपया के उपकरण धूल खाते पड़े हुए थे। जिस पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद उन्होंने प्रबंधन को मरीजों को पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। बता दें कि धमतरी के जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेंटर को अपडेट करने समेत अस्पताल की व्यवस्था को लेकर पत्रिका ने लगातार समाचार प्रकाशित किए। इसी का नतीजा है कि सोमवार को विधायक ने यहां का औचक निरीक्षण किया। मौके पर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ जेएस खालसा समेत अस्पताल स्टाफ मौजूद थे।
Published on:
21 Jan 2019 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
