12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूसलाधार बारिश से दलदल बनी सड़क, अब अधिकारी खुद करा रहे मरम्मत का काम

Chhattisgarh Hindi News : नगरी रोड में यातायात सुविधा को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन की कवायद तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
मूसलाधार बारिश से दलदल बनी सड़क, अब अधिकारी खुद कर रहे मरम्मत का काम

मूसलाधार बारिश से दलदल बनी सड़क, अब अधिकारी खुद कर रहे मरम्मत का काम

धमतरी. नगरी रोड में यातायात सुविधा को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। शनिवार को यहां सड़क किनारे जमीन दलदल, मिट्टी को हटाकर पटरी भराई का काम किया, ताकि राहगीरों को

आवागमन में आसानी हो।


उल्लेखनीय है कि शहर में सिहावा चौक से लेकर कोलियारी तक सड़क अति जर्जर हो गई है। इस मार्ग में सड़क के किनारे पटरी भराई नहीं होने के कारण पाई में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, वहीं राहगीर इस मार्ग में उडऩे वाली धूल से बेहद परेशान थे।

बारिश के दिनों में कीचड़ से सड़क सराबोर हो जाता था। ऐसे में राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए शहरवासियों की मांग पर शनिवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाए गए। साथ ही रोके गए पानी निकासी और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई।

बताया गया है कि सुबह से ही जिला प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई थी। गौरतलब है कि कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई क्षेत्र के ग्रामीण इस मार्ग निर्माण की मांग और मरम्मत को लेकर जनआंदोलन किया था।

इसके बाद शासन ने वर्ष-2023-24 के बजट में शामिल कराया गया और 32.2 किमी मार्ग के लिए पुल-पुलिया सहित 87.33 करोड़ रुपए का प्रापोजल भेजा था। वर्तमान में इस सड़क का करीब 18 लाख की लागत से मरम्मत किया जा रहा है। सड़क में हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। अभी मरम्मत कार्य के लिए 1.50 करोड़ रुपए का टेंडर लगा हुआ है। जल्द ही इसका काम होगा