
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पोस्ट आफिस की पार्षद प्रत्याशी मनीषा पटेल 45 वोटों से हार गई। रात में उन्होंने आभार रैली निकाली। मतदाताओं के साथ जमकर डांस की।

वोटों की गिनती के बाद जीतने वाले पार्षद तो जश्न मनाये ही। धमतरी शहर में हारने वाली पार्षद ने भी जश्न मनाया और आभार रैली निकालकर जमकर डांस भी की।

दरअसल शहर के पोस्ट आफिस वार्ड से कांग्रेस ने मनीषा पटेल को प्रत्याशी बनाया था। यहां भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा साहू को जीत मिली। मनीषा पटेल सिर्फ 45 वोटों से हारी।

पत्रिका से चर्चा में मनीषा पटेल ने कहा कि मतदाताओं का भरपूर सपोर्ट मिला। इसे लेकर उन्होंने मतदाताओं के लिए आभार रैली निकाली और वार्डवासियों के साथ जश्न भी मनाया। उन्होंने कहा कि बिना धांधली और लालच के वह चुनाव लड़ी। परिणाम से संतुष्ट हूं।