Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: आपदा टीम ने गंगरेल में किया मॉकड्रिल, जानें क्या है इसको करने का कारण..?

CG News: नगर सेनानी अधिकारी ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान आपात स्थिति बनने पर रेस्क्यू कैसे करना है समेत अन्य बातों की बारीकी से जानकारी दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
आपदा टीम ने गंगरेल में किया मॉकड्रिल(photo-patrika)

आपदा टीम ने गंगरेल में किया मॉकड्रिल(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अग्निशमन नगर सेना महानिदेशक के निर्देश पर शनिवार को जिला नगर सेनानी अधिकारी शोभा ठाकुर के नेतृत्व में सुबह 9.30 बजे बाढ़ बचाव टीम द्वारा गंगरेल बांध में बारिश में आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए बाढ़ आपदा रेस्क्यू संबंधी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: गंगरेल में किया मॉकड्रिल

नगर सेनानी अधिकारी ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान आपात स्थिति बनने पर रेस्क्यू कैसे करना है समेत अन्य बातों की बारीकी से जानकारी दी गई। उन्हाेंने बताया कि मॉकड्रिल में बाढ़ से निबटने के लिए लगाए गए सभी उपकरणों की जांच की गई। मोटर बोट को भी ऑन कर देखा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा देवहरी समेत जिला बाढ़ बचाव दल के जवान उपस्थित थे।