CG Viral Video: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक शराबी हेडमास्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक स्कूल परिसर में सोते और बड़बड़ाते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना स्कूल सत्र शुरू होने से एक दिन पहले की है। टीचर 16 जून की जगह 15 जून को ही स्कूल पहुंच गया था।
वीडियो में शिक्षक कह रहा है कि ‘कल मस्त स्कूल खुलेगा, स्कूल में पूरा देवता है। खा-पीकर नहीं आना है।’ मामला जब बीईओ के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना मगरलोड ब्लॉक के सोनपरी नवीन प्राथमिक शाला की है।