9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की मेहरबानी से कृषि कार्य में आई तेजी, 30 फीसदी से अधिक किसान कर चुके रोपाई कार्य

Dhamtari News: मानसून की मेहरबानी के चलते खेती-किसानी के कार्य में तेजी आ गई है। वर्तमान में जिले के करीब 30 फीसदी से अधिक किसान रोपाई का काम कर चुके हैं। अधिकांश किसान रोपाई के काम में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification
Due to the grace of monsoon, there was a boom in agricultural work

मानसून की मेहरबानी से कृषि कार्य में आई तेजी

CG Weather: धमतरी। वर्तमान में करीब 30 फीसदी से अधिक किसान रोपाई का काम कर चुके हैं। अब वे प्राथमिक खाद का छिड़काव कर रहे हैं। जबकि शेष बचे किसानों को रोपाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे है। किसान नरेन्द्र साहू, केशव साहू, पंचराम साहू ने बताया कि 5 साल (CG Hindi News) पहले एक एकड़ खेत की रोपाई करने पर मुश्किल से 3 हजार रूपए का खर्च आता था, लेकिन आज की स्थिति में महंगाई बढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि अब रोपाई कराने पर 45 सौ रूपए का खर्च आ रहा है। इसके बाद भी उन्हें मजदूर नहीं मिल रहा है। इससे किसानों को रोपाई करने में लेटलतीफी हो रही है। किसान पुरूषोत्तम देवांगन, नवीन साहू ने बताया कि रोपा लगाने वाले किसानों के लिए हाल में हो रही बारिश वरदान से कम नहीं है, लेकिन जिन किसानों ने बोयता और लाईचोपी पद्धति से धान लगाया है, उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश का पानी खेतों में भरने से बीज खराब हो गया है। इससे उन्हें फिर से जुताई और मताई कर बीज का छिड़काव करना पड़ रहा है। इससे प्रति एकड़ उन्हें 2 से 3 हजार रूपए का नुकसान हो रहा है। ऐसे में उनकी चिंता काफी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े: हरियर हरेली तिहार के रंग... छत्तीसगढ़ संस्कृति से सजे-घजे CM हाउस में मनाया हरेली, देखें झलकियां

... तो गांव में भर जाएगा बारिश का पानी

किसान रूपराम नेताम, नंदकिशोर साहू, हेमचंद साहू ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी बाइपास रोड में हो रहा है। शासन की ओर से आवागमन की सुविधा के लिए बाइपास रोड तो बना दिया गया है, लेकिन बारिश के पानी की निकासी के लिए माकूल व्यवस्था नहीं की गई है। यही (Chhattisgarh Hindi News) वजह है कि खेतों का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। यही स्थिति रही तो अधिक बारिश होने पर खेत जलमग्न हो जाएगा। गांव में भी पानी भर सकता है।

वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया है। किसानों का कहना है कि यही हाल रहा, तो उत्पादन प्रभावित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि (Weather News) धमतरी जिले में इस साल सैकड़ों किसान करीब 1.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े: भाजपा की नई नियुक्ति में बड़ा फेरबदल, अरुण साव ने की जिला अध्यक्ष और महामंत्रियों की सूची जारी