
सिविल व्हिसल एप में सौ मिनट में होगी कार्रवाई, पहली बार महिलाएं संभालेंगी मोर्चा
धमतरी. छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार सिविल व्हिसल एप लांच किया है, जिसमें कोई भी आम व्यक्ति आयोग के समक्ष आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से सिर्फ फोटो खींचकर एप में डालना होगा। शिकायत अपलोड होते ही अगले सौ मिनट के भीतर उसका निराकरण कर संबंधितों को जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।इसकी खासियत यह होगी कि उसमें ड्यूटी में तैनात सुरक्षा जवानों से लेकर मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी सभी महिला कर्मचारी होंगे।
बता दे कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र धमतरी, सिहावा और कुरूद हैं।जहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कुल 733 मतदान बनाए गए है। जिले में कुल 5 लाख 92 हजार 141 मतदातााओं को मत डालने का अधिकार दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सीआर प्रसन्ना ने बताया कि जिले में इस बार 15 मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 केन्द्र बनेेंगे।
इन केन्द्रों में विशेष रूप से मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिले में तीन पिंक मतदान केन्द्र भी बनाए जा रहे हैं, जहां पुरूष मतदाताओं से महिलाओं की संख्या अधिक है। इनमें धमतरी विधानसभा क्षेत्र में बूथ क्रमांक-137 शासकीय स्कूल डबरापारा स्टेशनपारा, सिहावा में बूथ क्रमांक-180 शासकीय उमा शाला सिहावा तथा कुरूद विस क्षेत्र में बूथ क्रमांक-164 नवीन प्राथमिक शाला पिंक मतदान होंगे। इस केन्द्र की खासियत यह होगी कि उसमें ड्यूटी में तैनात सुरक्षा जवानों से लेकर मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी सभी महिला कर्मचारी होंगे।
चुनाव आयोग ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की खबरों की निगरानी शुरू कर दी है। कौन सा सामाचार पैड न्यूज के दायरे में आ रहा है, इसकी जांच के लिए निगरानी दल गठित है। व्हाटसप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर पैनी नजर है।इसे लेकर जिला प्रशासन ने 24 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे मीडिया कर्मियों की एक कार्यशाला बुलाई है।
चुनाव के दौरान प्रशासन की पैनी नजर शराब पर रहेगी।इसकी निगरानी के लिए 16 दल बनाए गए है।धमतरी में 7, कुरूद में 5 और सिहावा में 4 दल निगरानी करेगी।पुलिस का विडियो सर्विलेंस टीम भी इस पर काम करेगी।इसके लिए इस विस क्षेत्र में 2-2 दल बना है।
Published on:
20 Oct 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
