
दंतैल हाथी का आतंक (Photo source- Patrika)
Elephant Terror: सिकासेर हाथी दल का एक दंतैल भटकर नगरी वनांचल से होते हुए मगरलोड क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से हाथी सब्जी बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके पूर्व भी हाथियों के दल ने भिरागांव में करीब ४ एकड़ की फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचाया था। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है।
धमतरी के जंगल में हाथी, गौर समेत अन्य जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिकासेर हाथी पिछले पखवाड़े भर से भटक कर नगरी के केरेगांव वन परिक्षेत्र से होते हुए मगरलोड सिंगपुर परिक्षेत्र में पहुंच गया है। भैंसमुंड़ी में सब्जी बाड़ी की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद जंगल में भ्रमण कर रहा है। वर्तमान मेें किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हैं।
दंतैल हाथी के प्रवेश के बाद से किसान अब जंगल की ओर खेत जाने से घबराने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दंतैल हाथी धमतरी वनमंडल के उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक-५७ में विचरण कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने भैसमुंडी, मगरलोड, मड़ेली, बकोरी, पेंड्रा सोनपैरी, बनियातोरा, बेलोरा, मोहंदी समेत आसपास के करीब दर्जनभर गांवों में अलर्ट जारी किया है। इधर हाथियों के लोकेशन के आधार पर वन विभाग के निर्देश पर दल प्रमुख पुरूषोत्तम ध्रुव, धर्मेन्द्र साहू, कमलेश, ओमप्रकाश, मन्नू, समारू, भगवानी के साथ में फायर वाचर भी उनके साथ हाथियों की निगरानी में लगे हैं।
Elephant Terror: इधर सूत्रों की मानें तो वर्तमान में सिकासेर हाथी दल में ३५ से ४० हाथी है। दल में दो दंतैल हाथी भी शामिल हैं। इसमें से एक दंतैल हाथी भटक कर उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा है। बता दें कि दंतैल समेत अन्य हाथियों के दल ने अब तक करीब १४ लोगों को मौत के घाट उतारा है। ऐसे में वन विभाग प्रभावित गांवों में मुनादी कर सतर्क रहने के लिए कह रहा है। वनविभाग के आलाधिकारी भी हाथी के लोकेशन पर नजरें जमाए हुए हैं।
Published on:
26 Jun 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
