
लोगों ने पानी निकासी के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
Chhattisgarh News: धमतरी। ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए बनाए गए बाइपास सड़क अब आसपास ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बन गया हैं। बरसाती पानी निकासी की उचित सुविधा नहीं बनाने से यहां पांच गांवों के खेत खलिहान में पानी भर गया है। फसल नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
गुरूवार को पानी निकासी की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे रत्नाबांधा और लोहरसी के किसान उत्तम साहू, रूपचंद साहू, कुलेश्वर, होमन साहू ने बताया कि धमतरी में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए नेशनल हाइवे-30 में संबलपुर से श्यामतराई तक बाइपास सड़क का निर्माण किया गया है। करीब 11 किमी लंबी इस बाइपास सड़क से भविष्य में धमतरी शहर की ट्रैफिक समस्या तो दूर हो जाएगा, लेकिन आसपास 5 गांव रत्नाबांधा, मुजगहन, लोहरसी, श्यामतराई, बागतराई में खेती-किसानी पर विपरीत असर पड़ रहा हैं।
बाइपास सड़क में पर्याप्त मात्रा में पानी निकासी का साधन नहीं बनाया गया है, जिस कारण पानी खेतों में लबालब भरा हुआ है। किसान देवसिंग, दयाराम, लोकनाथ, खुमान सिंह, भावसिंग ने बताया कि बारिश में अभी सर्वाधिक परेशानी रत्नाबांधा और लोहरसी के किसानों को हो रहा है।
बारिश होने के कारण श्यामतराई का पानी एकतरफा बाइपास बनने के बाद सोरिद खार से रत्नाबांधा तथा लोहरसी में (जो खेत लगा हुआ है) तक पहुंचता है। इससे खेत लबालब होने से बोनी और रोपाई का काम पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। उनकी बातों को (CG Hindi News) गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पानी निकासी की मांग
किसान रूपेश कुमार, ह्रदय राम, नरेन्द्र कुमार, त्रिभुवन यादव ने बताया कि गांव में छोटे-छोटे किसान जो कृषि कार्य के लिए कृषि लोन लिया है तथा उनके आजीविका का एकमात्र साधन कृषि ही है, बिना रोपाई-बोवाई के चिंतित है। कर्ज की अदाएगी कैसे करेंगे। उन्होंने (Dhamtari News) जिला प्रशासन से गुहार लगाकर खेतों में भरे पानी को निकालने सुविधा बनाने की मांग की है।
Published on:
27 Jul 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
