19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश- धार्मिक यात्रा में जाने मे कोरोना बना रुकावट, 7 महीने में सिर्फ 46 लोगों ने पासपोर्ट के लिए जमा किया आवेदन

पिछले 7 महीने में सिर्फ 46 लोगों ने ही पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन जमा किया हैं।

2 min read
Google source verification
corona virus

रायपुर में लंदन रिटर्न एक और युवती संक्रमित, इधर दो पॉजिटिव ठीक होने के बाद गए घर

धमतरी. कोरोना (Corona Virus) के चलते विदेश यात्रा में जाने की चाह रखने वालों की भी संख्या घटी है। पिछले 7 महीने में सिर्फ 46 लोगों ने ही पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन जमा किया हैं। बीते पांच सालों का रिकार्ड देखें तो जिला पुलिस मुख्यालय में पासपोर्ट बनाने पुलिस वेरिफिकेशन के लिए 3 हजार 927 लोगों ने आवेदन किया था।पुलिस ने उनके आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें विदेश यात्रा के लिए हरी झंडी भी दे दी।

वर्तमान में कोरोना संकट के चलते पासपोर्ट बनवाने के लिए अपेक्षित लोग आगे नहीं आरहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष-2020 में मार्च से सितंबर महीने तक सिर्फ 46 लोगों ने पासपोर्ट बनवाने आवेदन किया है। जबकि इसके पहले जनवरी और फरवरी में ही 121 लोगों ने विदेश जाने पासपोर्ट के लिए पुलिस से वेरीफेशन कराया था।

त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिली राहत, सप्ताह में एक दिन वाली दो जोड़ी ट्रेनें अब चलेगी रोजाना

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों में धमतरी से बड़ी संख्या में लोगों ने विदेश यात्रा की है। यहां के लोग बिजनेस अथवा घुमने के नाम पर वीजा हासिल कर अमेरिका, चीन, जापान, इंडोनेशिया, बाली, मलेशिया, इजराइल, इंग्लैंड, श्रीलंका, ताइवान, बैंकांक आदि देशों में ज्यादा गए हैं। चूंकि इनमें से अधिकांश देशों में कोरोना का कहर मचा हुआ है। शायद इसे देखते हुए ही लोगों ने विदेश जाने का मोह त्याग दिया है।

मास्क नहीं लगाएंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे और भरेंगे 47 लाख रुपए का चालान

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल धमतरी से एक भी मुस्लिम भाई हज के लिए मक्का-मदीना नहीं गए। सिख भी पाकिस्तान में धार्मिक स्थल ननकाना साहिब का दर्शन करने नहीं गए। और तो और पड़ोसी देश नेपाल जहां आने-जाने के लिए वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ती, वहां भी जाने से लोगों ने परहेज किया।

पुलिस के मुताबिक बीते पांच सालों में जिले में 3 हजार 927 लोगों ने विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया है। इनमें वर्ष-2016 में 706, वर्ष-2017 में 952, वर्ष-2018 में 1088 तथा वर्ष-2019 में 1022 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। इस वर्ष अब तुक 167 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया है।