धमतरी

मंदिरों में चोरी करना वाला गैंग गिरफ्तार, चोरी की राशि से खरीदे फ्रीज और टीवी… वारदात को ऐसे देते थे अंजाम

CG News: कुरुद और धमतरी में मंदिरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह 42 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढे़े।

2 min read
Jun 28, 2025
मंदिरों में चोरी करना वाला गैंग गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: कुरुद और धमतरी में मंदिरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह 42 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढे़े। एक के बाद एक 4 आरोपी मंदिरों में भगवान के गहने और दान पेटियों को निशाना बनाते रहे।

पुलिस पर लोगाें का दबाव बढ़ा तो एसपी ने कई टीमें गठित की और शुक्रवार को आरोपियों को पकड़कर सिलसिलेवार चोरी का खुलासा किया। आरोपी पहले मंदिर की रेकी करते थे। इसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चार में से तीन आरोपी बसना के निवासी हैं, जो धमतरी के मकेश्वर वार्ड में किराए के मकान में रहते थे।

चोरियों का खुलासा करते हुए एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि धमतरी के 5 और कुरुद के 2 मंदिरों में चोरी हुई थी। चोरी करने वाले दो महिला सहित दो पुरूषों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चोरी के गहने और अन्य सामान सहित कुछ नगद राशि जब्त की गई है। वहीं चोरी की कुछ राशि से आरोपी फ्रीज और टीवी खरीदेे हैं। इन सामानों को भी जब्ती बनाए हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपी जाहिर उर्फ समीर खान (35) पिता नजीर खान कबीर नगर बसना का निवासी है। वर्तमान में मकेश्वर वार्ड में एक किराए के मकान में रह रहा था। जाहिर खान चोरी का मास्टर माइंड है। इसके अलावा अफरोज खान (28) पति जाहिर खान, मोहम्म्मद मुन्नाफ खत्री (4 ) पिता स्व. मोहम्मद हारून खत्री, ताहिरा बानो (48) पति मोहम्मद मुनाफ खत्री निवासी कबीर नगर बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि जाहिर खान आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना बसना एवं सरायपाली में धारा 307, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज है। सिलसिलेवार चोरी में संगठित अपराध पाए जाने पर बीएनएस की धारा 111 जोड़ी गई है।

इन मंदिरों में की थी चोरी

18 मई 2025 को रत्नाबांधा स्थित रत्नेश्वरी मंदिर में 10500 नगद की चोरी हुई।
29 मई 2025 को किले के श्रीराम मंदिर में 4000 नगद व चांदी की चरण पदुका की चोरी की गई।
6 जून को रिसाईपारा स्थित नागेश्वर मंदिर में दानपेटी से 30.000 नगदी की चोरी की।
13 जून को छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में दानपेटी से 3000 नगद राशि की चोरी।
21 जून को गुजराती कालोनी स्थित श्रीसिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दानपेटी से 2000 रूपए नगद पर हाथ साफ किया।
21 जून को नया बस स्टैंड स्थित काली माता मंदिर में 1000 रू नगद की चोरी।
22 जून को कुरुद के चंडी मंदिर कुरुद में सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5000 नगद की चोरी की।

ये सामान हुए जब्त

एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से सोने की मुकुट-1, सोने का लॉकेट, चांदी की चरण पादुका (एक जोड़ी), स्कूटी (सीजी-19-बीपी-0582) तथा 20,000 रूपए नगद, 320 रूपए के सिक्के के अलावा चोरी की राशि से खरीदे गए फ्रीज और टीवी को मिलाकर लगभग 7 लाख रूपए बरामद किए गए हैं।

अधिवक्ताओं ने पैरवी नहीं करने का लिया फैसला

अधिवक्ता संघ कुरुद ने बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि कुरुद के चंडी मंदिर, मां काली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह की पैरवी नहीं करेंगे। साथ ही कुरुद नोटरी व शपथ आयुक्तों द्वारा भी किसी भी आरोपी से संबंधित दस्तावेज को सत्यापित नहीं करने का प्रस्ताव पास किया गया।

Published on:
28 Jun 2025 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर