9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरजपुर

चोरी से पहले चोर ने CCTV के सामने मांगी माफी, कान पकड़कर की उठक-बैठक, देखें Video

Theft News: प्रदेश के सूरजपुर जिले से एक अनोखे तरीके से चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने NH43 पर गाड़ी गैरेज में तारों की चोरी के दौरान CCTV कैमरे के सामने हाथ जोड़कर, कान पकड़कर उठक- बैठक किया...

Google source verification

CG Theft News: प्रदेश के सूरजपुर जिले से एक अनोखे तरीके से चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने NH43 पर गाड़ी गैरेज में तारों की चोरी के दौरान CCTV कैमरे के सामने हाथ जोड़कर, कान पकड़कर उठक- बैठक किया और माफी मांगी है। इसके बाद वहां मौजूद वाहनों के 25 हजार कीमती तारों को चुरा ले गया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

चोरी की यह घटना जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही हास्यास्पद भी है। गैरेज के मालिक के मुताबिक, इससे पहले भी उनके यहां तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोर की माफी और उठक-बैठक ने सबको चौंका दिया। इस बार लगभग 25 हजार रुपए की वायर यानी तार चोरी की गई है।