CG Theft News: प्रदेश के सूरजपुर जिले से एक अनोखे तरीके से चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने NH43 पर गाड़ी गैरेज में तारों की चोरी के दौरान CCTV कैमरे के सामने हाथ जोड़कर, कान पकड़कर उठक- बैठक किया और माफी मांगी है। इसके बाद वहां मौजूद वाहनों के 25 हजार कीमती तारों को चुरा ले गया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
चोरी की यह घटना जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही हास्यास्पद भी है। गैरेज के मालिक के मुताबिक, इससे पहले भी उनके यहां तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोर की माफी और उठक-बैठक ने सबको चौंका दिया। इस बार लगभग 25 हजार रुपए की वायर यानी तार चोरी की गई है।