
कॉलेज परीक्षा में नकल करने में छात्राएं सबसे आगे
Chhattisgarh News: धमतरी। जिले में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के साथ ही कॉलेजों में अब नकल का प्रकरण सामने आ रहा है। इस साल की परीक्षा में नकल करने में युवतियोंं ने रिकॉर्ड बनाया हैं। सूत्रों की मानें तो पीजी कॉलेज में पिछले 5 सालों में करीब 100 नकल प्रकरण सामने आया है। सभी प्रकरणों में कॉलेज प्रबंधन ने युनिवर्सिटी को आवश्यक कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के चलते पिछले दो साल पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका का वितरण कर प्रश्न पत्र उनके व्हाट्सएप में भेज दिया था। इसके अलावा परीक्षार्थी सीधे पीजी कॉलेज की वेबसाइड से भी प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर लेते थे। घर में ही (cg news) प्रश्नों का उत्तर लिखकर तय समय में सीधे कालेज में उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करा देते थे।
लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद अब फिर से पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की ओर से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। इस साल की परीक्षा में सर्वाधिक 34 नकल का प्रकरण सामने आया है। नकल करने वालों में सर्वाधिक 21 छात्राएं शामिल हैं। जबकि पिछले पांच सालों में पीजी कॉलेज में नकल का करीब 100 प्रकरण सामने आया हैं। ऐसे में (dhamtari news) इन प्रकरणों में कार्रवाई के लिए कॉलेज प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी को जानकारी भेज दिया हैं।
Published on:
22 Jun 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
