Jal Jagar Mahotsav: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो दिवसीय जल जगार महोत्सव की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में जल ओलंपिक की शुरुआत हुई। बता दें कि, प्रतिभागी माधव सिंह ने पहले प्रतिभागी के रूप में वाटर बैलेंसिंग एक्टिविटी में भाग लिया। थ्रो रो इवेंट में नरहरा जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्साफेंक प्रतियोगिता में भाग लिया। जल जागर कार्यक्रम में प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
प्रतिभागियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
कार्यक्रम स्थल को जल जागरुकता के स्लोगन, कविता आदि वाले बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन से गंगरेल बांध का तट आकर्षक और मनोरम हो गया है। विशाल जल संग्रह में विभिन्न प्रकार के जेट स्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग, नाव आदि की व्यवस्था की गई है, जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है।
6 अक्टूबर को मैराथन दौड़
जिला प्रशासन ने दो दिवसीय जल जगार महोत्सव आयोजन किया है। 6 अक्टूबर को गंगरेल ट्रेल रन के तहत सुबह 5 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। 7 बजे से जल ओलंपिक, 11 बजे से शाम 5 बजे तक जलसभा, नवरात्रि मेला, रूद्राभिषेक, ड्रोन-शो कार्यक्रम होंगे। शाम 5 बजे सांस्कृतिक आयोजन (Jal Jagar Mahotsav) में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा बहुरूपिया की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा-शो होगा।