धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला रोजगार कार्यालय में मार्केटिंग, सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड के 343 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। प्लसमेंट कैंप की खबर फैलते ही लड़कियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्लेसमेंट कैंप के दौरान बड़ी संख्या में लड़कियों ने सुरक्षा गार्ड बनने के लिए आवेदन किया। नियोजक संस्था के अधिकारी योगेश साहू ने बताया कि पात्रता के आधार पर लड़के और लड़कियों का चयन रायपुर में किया जाएगा। इसके लिए उन्हें मोबाइल के माध्यम से सूचना दी जाएगी।