13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन में कब्जा कर आवास बनाने के नाम पर परिवार को गांव से किया बहिष्कृत, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पिता

Dhamtari News: घास जमीन में कब्जा कर आवास बनाने के नाम पर मोहेरा में एक दलित परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया। युवक अपने तीन बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Left the village in the name of building a house, father wandering door to door

तीनों बच्चों के साथ दर-दर भटक रहे पिता

Chhattisgarh News: धमतरी। घास जमीन में कब्जा कर आवास बनाने के नाम पर मोहेरा में एक दलित परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया। युवक अपने तीन बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा हैं। बच्चों की मां भी नहीं है, जिसके कारण भरण पोषण में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: संविदा भर्ती की मांग को लेकर डिप्लोमाधारी युवाओं ने किया प्रदर्शन, अधिकारी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

मंगलवार को एसपी प्रशांत ठाकुर से मिलने के लिए पहुंचे ग्राम मोहेरा निवासी देवनारायण लहरे ने बताया कि उसके पास 6 एकड़ की खेती है। सरकारी घास जमीन पर अवैध कब्जा कर आवास बनाने की बात को लेकर बीते 7 जून 2023 को उसे गांव से बहिष्कृत कर दिया गया। यही नहीं बीते 21 जुलाई को उसके घर में बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया, जबकि गांव में कई ऐसे भी लोग है, जिन्होंने घास जमीन पर कब्जा कर आवास बनाया है।

उन्होंने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है। पुत्र समर लहरे (11) कक्षा छटवीं में पढ़ता है। वहीं तरूण और तन्मय (8) दोनों कक्षा तीसरी में अध्यनरत है। उसकी पत्नी की 2021 में निधन होने के बाद तीनों बच्चों का लानन-पालन की जिम्मेदारी उस पर है। पहले वह अपनी छह एकड़ जमीन को रेगा पर देता था, जिससे होने वाली आय से आसानी से गुजर बसर हो जाता था। लेकिन गांव से बष्हिकृत करने के बाद कोई उसकी खेती को रेगा लेने को भी तैयार नहीं है। ऐसे में उसके समक्ष गुजर बसर की चिंता सता रही है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े: जर्जर सड़क के चलते स्कूली छात्रा और पर्यटकों को हो रही परेशानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 घंटे किया चक्काजाम....दी चेतवानी