27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली-गली में नशे के सौदागर… चौक-चौराहों व खेतों में बिक रहा शराब, गांजे की भी जमकर अवैध बिक्री

Illegal Sale of Liquor : धर्म की नगरी धमतरी की पहचान अब अवैध गांजा, शराब बिक्री के नाम पर भी होने लगी है।

2 min read
Google source verification
illegal_liquor.jpg

Dhamtari News : धर्म की नगरी धमतरी की पहचान अब अवैध गांजा, शराब बिक्री के नाम पर भी होने लगी है। नशे का अवैध कारोबार शहर से लेकर नेशनल हाइवे तक चल रहा है। शहरी क्षेत्र में तो खुलेआम घर व वार्डों में शराब, गांजा बेचा जा रहा है।

नेशनल हाइवे के किनारे खेतों, पुराने बिल्डिंग के आसपास नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। इस अवैध कारोबार की जानकारी सबको है। सिर्फ पुलिस को ही नहीं है। ऐसा इसलिए कह रहे, क्योंकि थानेदार अवैध गांजा, शराब बिक्री से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे। पत्रिका ने स्टिंग कर शहर और नेशनल हाईवे के किनारे हो रहे नशे के अवैध कारोबार का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें : Bijapur Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों का तांडव... IED बम के चपेट में आए जवान, तीन नक्सली भी घायल

देखिए कैसे बेधड़क हो रही अवैध बिक्री

शहर में जगह-जगह शराब, गांजा की अवैध बिक्री हो रही है, पुलिस क्या कर रही है?

हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। कल भी किए हैं। टीम लगी हुई है।

अवैध कारोबार की जानकारी सबको हैं, थानेदार को ही नहीं है, ऐसा हो सकता है क्या?

कार्रवाई की जानकारी थानेदार नहीं देंगे। एएसपी, डीएसपी देंगे। थानेदारों द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है।

पत्रिका टीम के स्टिंग में शहर से हाइवे तक लोग शराब, गांजा बेचते मिले?

हम तो कार्रवाई कर रहे। सूचना दीजिए आपसे भी मदद मिलेगी। आप जहां बता रहे, वहां भी टीम भेजेंगे।

नशे के जाल को तोड़ने क्या आगे बड़ी कार्रवाई होगी?

हमारी टीम लगी हुई है। कार्रवाई भी कर रहे। पूरा खत्म हो गया, ये नहीं कहते, लेकिन कार्रवाई तो निरंतर जारी है।

स्टिंग-1. गड्ढा पारा विंध्यवासिनी वार्ड

रिपोर्टर- यहां गांजा कहां मिलेगा।

विक्रेता- है ना सर, अपने पास, कितना चाहिए।

रिपोर्टर- इसकी तो क्वालिटी ठीक नहीं दिख रही।

विक्रेता- यहां अभी ऐसा ही माल आ रहा। सबके पास यही है।

रिपोर्टर- कैसे लगाए पैकेट।

विक्रेता- छोटा पुड़िया 50, बड़ा 100 रुपए।

स्टिंग-2. धमतरी सांकरा, एनएच ब्रिज के नीचे खेत में लेफ्ट साइड

रिपोर्टर- क्या बेच रहे हो भैय्या।

विक्रेता- आप कौन हैं, क्या काम हैं।

रिपोर्टर- शराब चाहिए, मिलेगी क्या।

विक्रेता- अपने पास देशी, मसाला है।

रिपोर्टर- कितने में दे रहे, एक क्वार्टर।

विक्रेता- सफेद 100, लाल 120 रुपए में।

स्टिंग-3. आमापारा धमतरी

रिपोर्टर- गांजा मिलेगा क्या?

विक्रेता- मिल जाएगा, लेकिन 100 रुपए पैकेट वाला ही है।

रिपोर्टर- कितना बड़ा है पैकेट, दिखाइए।

विक्रेता- स्वेटर के अंदर पैकेट से निकाला गांजा।

रिपोर्टर- आसपास भी गांजा बिकता था, बंद हो गया क्या?

विक्रेता- सबका चालू है, माल सबके पास अलग-अलग मिलेगा।