27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव की मॉनिटरिंग करेगा सी-टॉप्स एप, सभी जानकारियां मिलेगी तुरंत

मुख्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की मानिटरिंग करने के लिए सी-टॉप्स एप लांच किया है।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Mar 16, 2019

lok sabha election

लोकसभा चुनाव की मॉनिटरिंग करेगा सी-टॉप्स एप, सभी जानकारियां मिलेगी तुरंत

धमतरी. लोकसभा चुनाव को हाईटेक कर दिया गया है। अब चुनाव से संबंधित सभी कार्य मेनुअल नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की मानिटरिंग करने के लिए सी-टॉप्स एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी मतदान का प्रतिशत समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी तत्काल अपलोड करेंगे। इसके अलावा चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों की मानिटरिंग भी इसी एप से होगी।

लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। जिले के 747 मतदान केन्दों की कमियों को दूर किया जा रहा है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले चुनाव के दौरान मतदान दलों की मानिटरिंग नहीं हो पाती थी। जब वे चुनाव संपन्न कराने के बाद लौटते थे, तब ही मतदान का आंकलन हो पाता था, लेकिन अब इसे हाईटेक कर दिया गया है।

पहली बार लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए सी-टॉप्स छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग पर्सन सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग अटेंडेंस एप लांच किया गया है, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी तरह की जानकारी को लोड किया जाएगा। इस एप को सभी पीठासीन अधिकारियों को अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

निर्वाचिन विभाग के सूत्रों की माने तो सी टॉप्स एप पर काम शुरू हो गया है। जिन कर्मचारियों की चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उनका अटेंडेस इसी एप से हो रहा है, जिसकी मानिटरिंग सीधे मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं। चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन के चालू और बंद होने, मॉक पोल, मतदाताओं की संख्या, मतदान का प्रतिशत आदि की जानकारी एप में अपलोड करना अनिवार्य है। इसके अलावा चुनाव सम्पन्न होने के बाद कर्मचारियों का मानदेय का भुगतान इसी एप के माध्यम से होगा।

डिप्टी कलक्टर, सुनील शर्मा ने बताया लोकसभा चुनाव के लिए सी-टॉप्स एप लांच किया गया है। इस एप से निर्वाचन से संबंधित जानकारियों को अपलोड किया जाएगा।