7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस स्टेशन जाकर बोला – चोरी हो गया है मेरा ट्रक, हुई जांच तो खुला ये प्लान

बीमा कंपनी से इंश्योरेंस का लाभ लेकर चोला मंडलम कंपनी की फायनेंस रकम को जमा करने के उद़्देश्य से चोरी की यह रिपोर्ट लिखाई गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Oct 08, 2018

truck

पुलिस स्टेशन जाकर बोला - चोरी हो गया है मेरा ट्रक, हुई जांच तो खुला ये प्लान

धमतरी. बीमा की राशि हड़पने ट्रक चोरी की झुठी रिपोर्ट लिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया। साइबर पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है । पुलिस ने बताया कि संदीप विश्वास ने बिरेझर चौकी में बीते 23 मार्च 2018 की रात भखारा से ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल-1217 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिरेझर पुलिस और साइबर सेल को जांच के लिए निर्देश दिया था। पुलिस की जांच में यह शिकायत झुठी पाई गई।

इसका खुलासा करते हुए साइबर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संदीप विश्वास अपने साथी यासीन खान उर्फ छोटू के साथ मिलकर चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी एवं बीमा कंपनी से धोखाधड़ी की नीयत से ट्रक को नागपुर के एक कबाड़ी के पास बेच दिया और राशि को दोनों आपस में बांट लिया। बीमा कंपनी से इंश्योरेंस का लाभ लेकर चोला मंडलम कंपनी की फायनेंस रकम को जमा करने के उद़्देश्य से चोरी की यह रिपोर्ट लिखाई गई थी। पुलिस ने संदीप विश्वास के खिलाफ धारा 379,120-बी,420 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।