
रोक लगाने के बावजूद मेडिकल स्टोर में बिक रही बैन दवाइयां
धमतरी. केन्द्र शासन के प्रतिबंध के बाद भी मेडिकल दुकानों में फिक्स डोस कॉबिनेशन (एफडीसी) वाली दवाईयां धड़ल्ले से बिक रही है। जानकारी के अभाव में लोग इसका सेवन कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केन्द्र शासन ने फिक्स डोस कॉबिनेशन वाली दवार्ईयों की खरीदी-बिक्री प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन जिले के अधिकांश मेडिकल दुकानोंं में इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। वर्तमान में जिले में 292 मेडिकल दुकानें संचालित हो रही है, जहां रोजाना सर्दी-बुखार, सिर दर्द समेत सामान्य बीमारी के इलाज के लिए लाखोंं रूपए की दवाईयोंं बेच जा रही है। बुधवार को पत्रिका ने शहर के कुछ मेडिकल दुकानों की पड़ताल की।
देखा गया कि मेडिकल दुकान संचालक ग्राहकोंं को बिना किसी डाक्टरी प्रिसक्रिप्शन के प्रतिबंधित दवाईयों को बेच रहे हैं। डॉ नितिश अग्रवाल, डॉ रचना शर्मा का कहना है कि प्रतिबंधित दवाईयोंं का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से इन दवाईयों का साइडिफेक्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि विशेषज्ञ डाक्टर के सलाह के बिना इन दवाईयों को लेने से ब्रेन हेमरेज, कैंसर समेत विभिन्न गंभीर बीमारियां भी हो सकती है।
एक जानकारी के अनुसार निमोस्लाई प्लस पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलीन प्लस ब्रोमहेक्सीन, सेरेडॉन, विक्स-500, डी-कोल्ड टोटल, सूमो, कोरेक्स, अमोनियम क्लोराइड समेत 328 प्रकार की फिक्स डोस कॉबिनेशन वाली दवाईयों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
परमानंद वाशानी, औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष
उधर मेडिकल संचालक रामकुमार वर्मा, नेरश जायसवाल का कहना है कि केन्द्र शासन से 328 प्रकार की दवाईयों पर प्रतिबंध तो लगा दिया है, लेकिन इसे लेकर किसी तरह की नोटिस उन्हें जारी नहीं की गई, जिसके चलते वे इन दवाईयोंं की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक धमतरी ड्रग विभाग द्वारा कोई निर्देश नहीं मिलता, वे दवाई बेचना बंद नहीं करेंगे।
Published on:
20 Sept 2018 02:15 pm

बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
