9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ युवक को उतारा मौत के घाट, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर…मचा हड़कंप

Dhamtari Crime News: धमतरी जिले में फिर एक बार चाकूबाजी की घटना में एक युवक की जान चली गई।

2 min read
Google source verification
Minor killed young man by stabbing him

युवक की हत्या

धमतरी। CG Crime News: धमतरी जिले में फिर एक बार चाकूबाजी की घटना में एक युवक की जान चली गई। तीजा त्यौहार के बाद बुआ को छोड़ने ग्राम दोनर आए युवक त्रिलोक साहू की तीन नाबालिग युवकों ने मारपीट कर बटंची चाकू से मारकर हत्या कर दी। नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

सोमवार को यह ह्रदय विदारक घटना शाम 4 बजे घटित हुई। पुलिस के अनुसार धमतरी ब्लाक के ग्राम रांवा के भर्रीपारा निवासी त्रिलोक साहू (27) पिता जीवराज की बुआ तीजा त्यौहार में रांवा आई थी। सोमवार को वह अपनी बुआ को छोड़ने के लिए ग्राम दोनर गया था, जहां स्कूल के पास (CG Crime NEWS) मामूली बात को लेकर उनका एक नाबालिग युवक से कहा-सुनी हो गई। यह बात इतना बढ़ गया कि नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर त्रिलोक की पिटाई शुरू कर दी। युवकों ने बटंची से उसके गला पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना में गंभीर (Murder News) रूप से घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर आया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: कोरबा में रेप ! जंगल में युवती को अकेले पाकर युवक ने मिटाई हवस, पीड़िता ने परिजनों से कहा- उसने मेरा...

पुलिस ने बताया कि घटना में लिप्त एक मुख्य आरोपी नाबालिक को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि मृतक त्रिलोक साहू धमतरी शहर के एक इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करता था। वह बेहद सीधा और सरल स्वभाव का था। वहीं घटना में लिप्त बालकों की उम्र (Dhamtari Crime News) करीब 12 से 14 साल के बीच है। वे कक्षा आठवीं क्लास का छात्र है।

यह भी पढ़े: भूपेश कैबिनेट ने किसानों, बेरोजगारों के हितों में लिए बड़े फैसले, कई अहम प्रस्‍तावों पर लगी मुहर...देखें