
प्रतिकात्मक फोटो
MPL T20 League: धमतरी प्रीमियर लीग के बाद 2 अप्रैल से एकलव्य खेल मैदान में एमपीएल कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। धमतरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 16 टीमों को हिस्सा दिया जाएगा।
इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। लीग राउंड के बाद सीधे सेमीफायनल और फायनल मैच खेले जाएंगे। रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में 14-14 खिलाड़ी आक्सन में लिए जाएंगे। कुल 233 खिलाड़ियों की नीलामी के बाद टीम का गठन होगा। महाराणा प्रताप प्रीमियर लीग का यह लगातार तीसरा सीजन है। शहर के एक होटल में नीलामी की प्रक्रिया हुई। इस दौरान संजय सिन्हा, गोल्डी जैन, नकुल शर्मा, रघुवीर बघेल, दादू देवांगन, विक्की ध्र्रुवंशी, रिंकी रजक, करण खंडागले आदि उपस्थित थे।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक श्रम जरूरी है। मोबाइल से बाहर निकलकर कुछ शारीरिक श्रम वाले खेल से इसकी पूर्ति की जा सकती है। इससे खिलाड़ियों का शारीरिक और बौद्धिक विकास संभव है। महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रीमियर लीग के दो सीजनों में यहां की जनता और खिलाड़ियों, सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिला। धमतरी में टेनिस बाल क्रिकेट का अलग ही रोमांच है। खिलाड़ी व दर्शक देर रात तक मैदान में इस खेल के लिए समय देते हैं।
Published on:
23 Mar 2025 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
