
अब 12th के स्टूडेंट्स करेंगे नए पैटर्न से पढाई, इस सत्र से बदल जाएगा कोर्स
धमतरी. छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र में बारहवीं की पढ़ाई अब नए पैटर्न पर होगी है। इसके लिए अब स्टूडेंट्स को एनसीआरटी की पुस्तकें की खरीदनी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पुस्तकें अब नहीं चलेगी। पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बता दे कि हर साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रकाशित पुस्तकों से स्कूलों में पढ़ाई होती है। जिसे अब धीरे-धीरे बदला जा रहा है। 11 वीं के बाद अब बारहवीं की भी पढ़ाई एनसीआरटी की पुस्तकों से होगी। इस व्यवस्था से पुराने पैटर्न पर आधारित पुस्तकों से छात्र-छात्राओं को छुटकारा मिलेगा। उन्हें नयापन देखने को मिलेगा तथा नॉलेज में भी वृद्धि होगी। शिक्षा विभाग ने तो इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सभी स्कूलों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा विषयवार शिक्षकों की सूची भी मंगा ली गई है, ताकि अध्यापन कराते समय उन्हें परेशानी न हो।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो यूपीएससी, पीएससी, पीएमटी, पीपीटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एनसीआरटी की पुस्तकों से सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा इसमें सभी तरह की जानकारियां विस्तारित रहती है। बाजार में इसकी कीमत भी बहुत कम है। इसके अलवा छात्र-छात्राओंं को और काफी फायदा मिलेगा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रसायन, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिकी, कामर्स, इतिहास, हिंदी, राजनीति, भूगोल, अंग्रेजी और संस्कृत विषय की पढ़ाई एनसीआरटी की पुस्तकों से होगी। 17 जून से 15 जुलाई तक शिक्षकों को कांकेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें सभी तरह की जानकारी दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मिशन के समन्वयक एन पांडेय ने बताया कि नए शिक्षण सत्र में 12 वीं की पढ़ाई एनसीआरटी की पुस्तकों से होगी। शिक्षा विभाग में इसकी तैयारी चल रही है।
Published on:
09 Jun 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
