27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2023: 31st को सेलीब्रेट करने के लिए युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, गंगरेल में आई सैलानियों की बहार

Gangrel Dam: न्यू ईयर-2023 को सेलीब्रेट करने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके लिए गंगरेल बांध भी सज-धजकर तैयार हो गया है। यहां 29 दिसंबर की स्थिति में सभी रिसोर्ट बुक हो चुके हैं। वहीं 31 दिसंबर नाइट में डीजे पार्टी के लिए आवश्यक तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
New Year 2023

गंगरेल में आई सैलानियों की बहार फ़ाइल फोटो

Gangrel Dam: न्यू ईयर-2023 को सेलीब्रेट करने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके लिए गंगरेल बांध(Gangrel Dam) भी सज-धजकर तैयार हो गया है। यहां 29 दिसंबर की स्थिति में सभी रिसोर्ट बुक हो चुके हैं। वहीं 31 दिसंबर नाइट में डीजे पार्टी के लिए आवश्यक तैयारी भी शुरू कर दी गई है। न्यू ईयर (New Year)के तीन दिन पहले ही गंगरेल बांध सैलानियों से गुलजार रहा। सुरक्षा के मद्देनजर यहां सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है।

कोरोना के चलते बीते साल न्यू ईयर(New Year) में प्रतिबंध के चलते युवाओं में मायूसी छा गई थी। लेकिन इस साल न्यू ईयर-2023 को सेलीब्रेट करने के लिए युवा अपने तरीके से तैयारी कर हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को गंगरेल बांध सैलानियों से गुलजार रहा।

जानकारी के अनुसार, गंगरेल बांध(Gangrel Dam) में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए 12 वूडन कार्टेज, और 19 टेंट वाला कार्टेज बनाया गया है। 31 फर्स्ट के पहले ही सभी कार्टेज बुकिंग हो चुके हैं। इसके अलावा आसपास के रिसोर्ट में भी बुकिंग के लिए लोगोें की कतार लगी हैं, लेकिन यहां भी एडवांस बुकिंग के चलते लोगों को कार्टेज में जगह नहीं मिल रही है।

गंगरेल बांध(Gangrel Dam) के मनोरम दृश्यों को निहारने और वाटर बोट का आनंद लेने के लिए पहुंचे सैलानी दिव्या अग्रवाल (बिलासपुर), रोहन चक्रधारी (रायपुर), निकिता साहू, सृष्टि देवांगन ने बताया कि वे सभी अपने परिजनों के साथ आई है। न्यू ईयर को सेलीब्रेट करने के लिए उन्होंने भी कार्टेज में बुकिंग कराया है। इसके पूर्व में उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें: New Year 2023: नए साल के जश्न पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा, रात साढ़े 12 बजे के बाद डीजे पर भी लगी रोक

रिसोर्ट में बुकिंग
बताया गया है कि न्यू ईयर को सेलीब्रेट करने के लिए कई वीआईपी के परिजनों ने भी रिसोर्ट में बुकिंग कराया है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुख्ता इंतजाम किया गया है। रूद्री में भी न्यू सेलीब्रेट करने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। थर्टी फर्स्ट को रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में विश्व कल्याण के लिए विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होगा।

कपल के लिए 2250 रूपए
गंगरेल बांध (Gangrel Dam)में थर्टी फर्स्ट नाइट में डीजे नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमेें हिस्सा लेेने के लिए कपल के लिए 2250 रूपए, और सिंगल के लिए 1550 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें ड्रिंक, फास्ट फूड समेत अन्य पेय पदार्थ भी शामिल होगा। बताया गया है कि गंगरेल में पहली बार विशेष डीजे नाइट का आयोजन हो रहा है।