
आगजनी की यह घटना शहर से लगे ग्राम मुजगहन की है। गुरूवार की रात करीब 9 बजे अचानक बालिका नीलम ध्रुव (9) पिता स्व. खिलावन ध्रुव की झोपड़ी में आग लग गई। बताया गया है कि यह आग घर में पूजा के लिए जलाए गए दीए के पलटने के कारण लगी। देखते ही देखते आग पूरी झोपड़ी में फैल गई। इस बीच नीलम बाहर खेलने गई थी और मां भी घर के बाहर थी। आगजनी के दौरान घर में अकेली उसकी बूढ़ी दादी राजबाई (70) थी, जो भी आग की चपेट में आ गई। आग की लपटे देखकर ग्रामवासी मदद के लिए दौड़े। अपने घरों से पानी लाकर उन्होंने आग को बुझाने काफी मशक्कत की। इस घटना में घर में रखा राशन, कपड़ा, पुस्तक-कापी समेत करीब 5 हजार रुपए नगद जलकर राख हो गया। इसके अलावा राष्ट्रपति से मिला प्रशस्ति पत्र भी इसकी चपेट में आ गया।
आम बीनने गए एक बच्चे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, ४ घायल, ३ गंभीर
[typography_font:14pt]गौरतलब है कि नीलम ध्रुव ने अपनी जान पर खेलकर तालाब में डूबते हुए एक मासूम की जान बचाई थी। जिसके बाद उसे राष्ट्रपति द्वारा राष्टीय वीरता पुरष्कार से सम्मानित किया गया था। बहरहाल नीलम अपने मां और बूढ़ी दादी के साथ रहती है। चूंकि नीलम गरीब परिवार से ताल्लुकात रखती है, लिहाजा इनके पास अब कुछ भी नही बचा।
[typography_font:14pt]मिलेगा पीएम आवास
[typography_font:14pt;" >उधर एसडीएम सीडी वर्मा के निर्देश पर गांव के पटवारी ने सरपंच नारायण सेन के साथ मौका मुआयना कर प्रकरण तैयार किया। आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन कर जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है।
Published on:
14 Apr 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
