
CG Pension Verification: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में खाते में पेंशन की राशि नहीं आने की शिकायतों को लेकर हितग्राही बैंक और नगर निगम का चक्कर काट रहे हैं। पत्रिका ने समय-समय पर हितग्राहियों की समस्या उठाई। मामले को संज्ञान में लेकर नगर निगम ने शनिवार से पेंशन समस्या निराकरण को लेकर शिविर लगाना शुरू कर दी है। शनिवार को हटकेशर और शीतलापारा वार्ड के लिए नागदेव मंदिर स्थित कला मंच में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर दोपहर 1 बजे चली, जिसमें पेंशन से संबंधित करीब 40 लोगों ने आधार सहित अन्य दस्तावेज जमा किए। शिविर में शिकायत लेकर अधिकांश हितग्राहियों के खाते की मौके पर ही जांच की गई। पाया गया कि कई हितग्राहियों के पास दो या दो से अधिक बैंक खाते हैं। जिस बैंक में ई-केवायसी अपडेट हैं उसी खाते में पेंशन की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर हो रही है। पेंशनधारियों को पेंशन के नए नियमों की जानकारी देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।
29 मार्च को लालबगीचा वार्ड, सुभाष नगर वार्ड और विवेकानंद वार्ड के लिए कांटा तालाब स्थित हमर क्लीनिक में शिविर लगेगा। इसी तरह 5 अप्रैल को सरदार वल्लभ भाई पटेल और बठेना वार्ड के लिए बठेना वार्ड के कलामंच में शिविर का आयोजन होगा।
इसी तरह 12 अप्रैल को सुंदरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी, 19 अप्रैल को नवागांव वार्ड और श्यामप्रसाद मुखर्जी वार्ड के लिए उमंग चौक हमर क्लीनिक, 26 अप्रैल को मकेश्वर वार्ड, महंत घासीदास वार्ड के लिए बनिया तालाब के पास सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन होगा। इस तरह प्रत्येक वार्ड में पेंशन नहीं आने, ई-केवायसी समेत अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए 6 दिन शिविर लगाया जा रहा है। आधार, पासबुक सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Published on:
25 Mar 2025 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
