22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम फेल, 20 दिनों से सर्वर ठप

शिक्षा विभाग के टेबलेट से शिक्षकों का आनलाइन मानिटरिंग सिस्टम फैल हो गया है। 20 दिनों से सर्वर ठप पड़ा हुआ है।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Aug 30, 2018

cg news

स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम फेल, 20 दिनों से सर्वर ठप

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शिक्षा विभाग के टेबलेट से शिक्षकों का आनलाइन मानिटरिंग सिस्टम फैल हो गया है। 20 दिनों से सर्वर ठप पड़ा हुआ है। स्कूलों में शिक्षक टेबलेट में उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। मेनुअल कार्य होने से कुछ शिक्षक गलत फायदा भी उठा रहे हैं। जवाबदार अधिकारियों द्वारा भी शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर मानिटरिंग नहीं की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जिले में 1483 शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में अधिकांश शिक्षकों की मनमानी चल रही थी। अनुपस्थित होने के बाद भी दूसरे दिन स्कूल आकर रजिस्टर में हस्ताक्षर का उपस्थित बता देते थे। इसके अलावा कुछ शिक्षक तो पहले से छुट्टी के लिए आवेदन लिखकर चले जाते थे, ताकि वे अधिकारियों के पकड़ में न आ सके। शिक्षा व्यवस्था को दूरूस्त करने और शिक्षकों पर लगाम कसने के लिए आनलाइन मानिटरिंग की व्यवस्था की गई है, इसके लिए सभी स्कूलों में अटेंडेस के लिए टेबलेट दिया गया है। शिक्षकों को स्कूल आते और जाते समय थंब लगाना अनिवार्य कर दिया गया। इस व्यवस्था से कुछ हद तक शिक्षकों पर लगाम भी लग गया था, लेकिन अब फिर से वे पुराने ढर्रे पर आ गए हैं। सर्वर काम नहीं करने के कारण ऑनलाइन अटेंडेस सिस्टम फैल हो गया है।

स्कूलों की रोजाना मानिटरिंग करना शिक्षा विभाग के अधिकारियों का काम है, लेकिन उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने की फुर्सत भी नहीं है। सर्वर खराब होने के बाद भी वे स्कूलों में जाकर शिक्षकों की पड़ताल नहीं कर रहे हैं। इसी का फायदा शिक्षक उठा रहे हैं। और तो और रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिए जाने से टेबलेट खराब भी हो रहा है। अब तक 32 से अधिक टेबलेट खराब हो चुका है।

जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन के बिपीन देखमुख, ने बताया सर्वर प्राब्लम के चलते स्कूलों में आनलाइन अटेंडेस नहीं हो पा रहा है। स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है।