रायपुर. आज छत्तीसगढ़ में पूरा दिन बारिश नही हुई पर मौसम सामान्य से ज्यादा ठंडा रह। सारे दिन बादल छाए रहे। आज बारिश नही होने के बावजूद बारिश का कहर राजधानी में आज भी देखने को मिला। रायपुर के कई रास्ते आज जलमग्न रहे और खारून नदी में उफान के कारण शहर के आसपास के गांवों में पानी भर गया। नदी के उफान को देखते हुए प्रशासन द्वारा जलमग्न क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।