9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! छत्तीसगढ़ में धान चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस ने चार को दबोचा, तीन आरोपी फरार

Paddy theft: 20 कट्टा धान झुरानवागांव-सेमरा रोड पर पड़ा मिला। टायर के निशान भी पाये गए। पुलिस एक्टिव हुई और झुरानवागांव के समीप एक पिकअप वाहन में रखे धान व चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया...

2 min read
Google source verification
paddy theft case

धान चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार ( Photo - Patrika )

Paddy Theft News: धमतरी के कुरूद पुलिस ने अंतरजिला धान चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं 3 अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई की शाम 6 बजे से 12 जुलाई की सुबह 5.30 बजे के बीच ग्राम सेमरा बी थाना कुरूद निवासी महेश्वर कुमार साहू पिता स्व. जेठूराम साहू उम्र 41 वर्ष के गोदाम से अज्ञात चोर ने 60 कट्टा धान कीमत 70 हजार रुपए एवं एक ट्रैक्टर बैटरी को चोरी कर लिया।

Paddy Theft: रोड पर मिला 20 कट्टा धान

जांच के दौरान 20 कट्टा धान झुरानवागांव-सेमरा रोड पर पड़ा मिला। टायर के निशान भी पाये गए। पुलिस एक्टिव हुई और झुरानवागांव के समीप एक पिकअप वाहन में रखे धान व चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ पर इन सभी ने न केवल उक्त घटना,बल्कि पूर्व में एक अन्य संगठित चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सिंधी कॉलोनी नगर पालिका के पीछे नयापारा थाना गोबरा जिला रायपुर निवासी आरोपी गोपाल नेताम (21) पिता सुखदेव नेताम, सोहन लाल देवार (27), पिता मोहन लाल, दीपक कुमार देवार (25) पिता स्व. रूस्तम देवार तथा हरदेवलाल चौक धनेली रायपुर वर्तमान कुर्रा थाना गोबरा निवासी चंद्रा लाल निषाद (48) पिता श्यामलाल को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 331,4, 305, 3,5 बीएनएस एवं संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरतारी के उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है।

गिरोह ने पहले भी चुराए थे धान व ट्रैक्टर के पाट्र्स

इसी गिरोह ने 25 जून 2025 की रात पिकअप वाहन क्रमांक 04 एलके 7041 से ग्राम सिवनीखुर्द के एक गोदाम का ताला तोडक़र 65 कट्टा धान, 5 बंडल छड़, ट्रैक्टर की बैटरी, टूल बाक्स, जैक, दतारी पाइप और डीजल चोरी कर उसे बेचकर आपस में रकम बांट लिया था। 11 जुलाई की रात इन्ही आरोपियों ने फिर से एकत्र होकर ग्राम सेमरा बी के गोदाम से 60 कट्टा धान व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की।