
चारामा. नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम बाबूकोहका के पास मंगलवार को एक बाइक व एक कार में जबरदस्त भिड़त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत व दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए ।जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना इतनी भयंकर थी कि मृत युवक का टुटा हुआ पैर 20 मीटर दूर जाकर गिरा था।
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब सवा तीन बजे एनएच 30 पर ग्राम बाबूकोहका की तरफ कांकेर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 18 ई 6062 में तीन लोग सवार होकर आ रहे थे कि सामने चारामा की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एफ 1400 के साथ आपस में जबरदस्त भिड़त हो गई। इस घटना में बाइक सवार जितेन्द्र नेताम (30)की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में अन्य सवार बिश्म्बर नेताम (25) व भूपेन्द्र कुलदीप (27)को गंभीर चोटें आई है। तीनों युवक कांकेर के पास ग्राम किरगोली के बतायें जा रहें हैं। दुर्घटना इतना भयंकर थी कि बाइक सवार एक युवक जिसकी मौत हुई,उसका एक पैर का आधा हिस्सा टूटकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरा।वहीं इस घटना में कार व बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है ।
READ MORE : पति को था शक पत्नी के हैं गैर मर्द से संबंध, इसलिए बर्थडे के दिन उतार दिया मौत के घाट
मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की खबर लगते ही चारामा पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों में से एक को 108 संजीवनी व एक को पुलिस वाहन में चारामा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों युवकों की हालत गंभीर होने के कारण पहले उनका प्राथमिक उपचार किया गया फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ। उनकी स्तिथि को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धमतरी रेफर कर दिया है।
Published on:
07 Mar 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
