29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सीडेंट के बाद उमड़ पड़ा पूरा गांव, घायलों को छोड़ डेढ़ लाख का सामान लूट कर ले गए लोग

ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर लौट रही मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त हो (Accident) गई। इससे आसपास गांवों केे लोग करीब डेढ़ लाख रुपए की सबमर्सिबल पम्प, कपड़ा आदि चुराकर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
crime news

एक्सीडेंट के बाद उमड़ पड़ा पूरा गांव, घायलों को छोड़ डेढ़ लाख का सामान लूट कर ले गए लोग

धमतरी. राजधानी रायपुर से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर लौट रही मेटाडोर दुर्घटनाग्रस्त हो (Accident) गई। इससे आसपास गांवों केे लोग करीब डेढ़ लाख रुपए की सबमर्सिबल पम्प, कपड़ा आदि चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर (Crime news) विवचेना में लिया है।

यह मामला भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमर्रा का है। पुलिस ने बताया कि आमापारा स्थित ट्रांसपोर्टर हितेश कुमार रायचुरा की मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एलई-6750 रायपुर से सामान लेकर धमतरी आ रही थी। भखारा के आगे ग्राम कोसमर्रा के पास जैसे ही वाहन पहुंची थी, कि तभी वह अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में मेटाडोर चालक दौलत कुमार टंडन को भी चोटें आई। लोगों की मदद से चालक को अस्पताल भिजवा दिया गया।

इसके बाद आसपास गांव से कुछ लोग पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में रखे सामान पर से हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि वाहन में 2 नग सबमर्सिबल पम्प, 9 नग कपड़े का गठान, 4 नग कार्टून फाइबर प्लेट तथा 2 नग रेडीमेड कपड़े का कार्टून चोरी हो गई। चोरी गए सामानों की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है।

गौरतलब है कि यह सब सामान व्यापारी का था, जिसे ट्रांसपोर्टर को सप्लाई करना था। प्रार्थी हितेश कुमार रायचुरा की रिपोर्ट पर भखारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।