Chhasttisgarh News : धमतरी. धमतरी जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं।
Chhasttisgarh News : धमतरी. धमतरी जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं। महीनेभर में यहां 6 मोटर साइकिलें चोरी हो चुकी हैं। पुलिस में इसकी शिकायतों के बाद भी चोर पकड़े नही गए। गांवों में पेट्रोलिंग भी नहीं बढ़ाया गया। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
Dhamtari News : उल्लेखनीय है कि जून के महीने में अचानक बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पिछले 28 दिनों में जिले में 6 मोटर साइकिल चोरी हो गई। (cg news) लोगों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुरूद थाना के ग्राम परखंदा में बीते 24 जून को गजेन्द्र चक्रधारी की हीरो डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 04 एचके-5274 चोरी हो गई।
CG News : चोरी गए बाइक की कीमत करीब 15 हजार रुपए थी। (cg news in hindi) इसी तरह धमतरी सिटी कोतवाली के तहत बीते 6 जून को जालमपुर निवासी हरिओम डांगी की पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 बीएच-1613 चोरी हो गई। वह सुराना फ्रूट में सुपर वाइजर का काम करता है।
CG News : अर्जुन रेंसीडेंस में आफिस हैं, जहां बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। 17 जून को उपाध्याय नर्सिंग होम के पास चन्द्रहास सिन्हा निवासी डाभा की होरो डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 04 एचक्यू-4685 चोरी हो गई। (chhattisgarh news) इसी दिन बालोद के लिमोरा निवासी फनीश पुरी गोस्वामी की भी एक्टिवा सीजी 07 एपी-2853 चोरी हो गई।