
Ration Card: अगर अभी तक अपने राशन कार्ड को अपडेट नहीं करवाएं हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल जिला प्रशासन ने एक बार फिर राशन कार्ड ई-केवायसी अपडेट की तारीख आगे बढ़ा दी है। इस फैसले से हजारों हितग्राहियों को राहत मिली है। वहीं अब राशन कार्ड अपडेट की आखिरी तारीख अगले साल यानी 28 फरवरी है।
धमतरी जिले में अब तक कुल दो लाख 37 हजार 371 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.77 है और 2 हजार 916 राशनकार्डों का नवीनीकरण शेष है। इसके मद्देनजर जिला खाद्य अधिकारी ने शेष बचे सभी राशनकार्डधारी परिवारों से आगामी 28 फरवरी 2025 तक अपने परिवार के सभी सदस्यों का नवीनीकरण कराने की अपील की है। ऐसे में अब तय तारीख में अपडेट नहीं हुआ तो राशन कार्ड रद्द हो जाएगा।
इसके लिए आधार नंबर एवं राशनकार्ड लेकर ई-केवायसी कराकर राशनकार्ड का नवीनीकरण हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है, जिसका लिंक https://fcs.cg.gov.in/ है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि 28 फरवरी 2025 तक वृद्धि की गई है।
Updated on:
17 Dec 2024 05:00 pm
Published on:
17 Dec 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
