8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: धमतरी में कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

Road Accident: सावन आखिरी सोमवार के दिन तीन कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है…

less than 1 minute read
Google source verification
Road accident in dhamtari

धमतरी में कांवड़ियों को अज्ञात कार ने रौंदा ( Photo - patrika )

Road Accident: सावन आखिरी सोमवार के दिन धमतरी से दुखद खबर सामने आ रही है। जल चढ़ाने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर आ रहे कांवड़ियों को अज्ञात कार ने रौंद डाला। ( Dhamtari News ) हादसे में दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि आज शिव भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कांवड़ियों का रेला सड़कों पर देखा जा सकता है। इस बीच हादसे में दो लड़कों की मौत और एक घायल हो गए।

Road Accident: दोनों की उम्र महज 17-18

जानकारी के अनुसार हादसा तेलिनसत्ती गांव के पास हुआ हादसा। मृतक राहुल 17 साल और कन्हैया 18 साल अपने दोस्तों के साथ धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में राहुल और कन्हैया की मौत हो गई। जबकि 17 वर्षीय मोक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोगों में आक्रोश

दो लड़कों की मौत देख लोगों का आक्रोश बढ़ गया। आसपास के रहवासियों का कहना है कि कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चालते हुए तीन लड़कों को अपनी चपेट में लिया। जिसमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीनों को कुचलने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी कार चालक की पतासाजी में जुट गई है।