
Road accident
धमतरी. Road Accident: दो दिन पूर्व युवक-युवती और एक महिला एक ही बाइक पर सवार होकर छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क के किनारे इधर-उधर सिर के बल जा गिरे। गंभीर चोट लगने से महिला व युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बीच बाइक में आग लगने से वह जलकर खाक (Bike burnt) हो गई। इधर घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। महिला, युवक व युवती करीबी रिश्तेदार थे।
धमतरी के मेचका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोटियावाही निवासी राधा बाई मरकाम 58 वर्ष अपनी बहन के बेटे राजेश मरकाम 24 वर्ष व देवर की बेटी नेहा मरकाम 21 वर्ष के साथ 29 मई की शाम 5.15 बजे बाइक पर सवार होकर गरियाबंद के शोभा गांव जा रहे थे।
तीनों मेचका के नकटी नाला के पास पहुंचे ही थे कि मैनपुर से धमतरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर (Road Accident) इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क किनारे इधर-उधर जा गिरे। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से राधा बाई मरकाम व राजेश की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस (Dhamtari Police) द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में भर्ती कराया गया था। यहां कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई।
बाइक में लगी आग
बोलेरो से टक्कर के बाद बाइक में आग (Set fire in bike) लग गई। कुछ ही मिनटों में बाइक जलकर मौके पर ही खाक हो गई। इधर मेचका पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर ग्राम मैनपुर निवासी थनवार यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की गई। बाद में पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया।
Published on:
01 Jun 2022 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
