19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में बनेगा प्रदेश का दूसरा फूड पार्क, CM रमन सिंह ने किया भूमिपूजन

सीएम ने धमतरी जिले को 250 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने फूड पार्क के भूमिपूजन सहित करोड़ों रुपए के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Sep 08, 2016

CM Raman Singh in Dhamtari

Second food park will be in Dhamtari

धमतरी.
धमतरीवासी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। इस जिले में विकास की अपार संभावनाएं है। इसी का नतीजा का है कि आज करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर आज आपके सामने उपस्थित हूं। उक्त बातें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।


गुरुवार को सीएम यहां श्यामतराई स्थित मंडी प्रांगण में बंजारी-बगौद में बनने वाले फूड पार्क के भूमिपूजन सहित करोड़ों रुपए के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अध्यक्षता कर रहे नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि धमतरी जिले में अग्रणी किसान नए तकनीकों का उपयोग कर फल, फूल और कृषि के क्षेत्र में अच्छा उत्पादन ले रहे हैं, लेकिन उत्पादन का 70 प्रतिशत का हम उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। यहां फूड पार्क बनने से इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा और वे आर्थिक रूप से समृद्धि होंगे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने बाईपास रोड, ब्राडगेज, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज खोलने की मांग रखी। महापौर ने धमतरी शहर को अमृत योजना में शामिल करने, ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने समेत सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग रखी।


संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि इतिहास के पन्नों में धमतरी जिला एक क्रांतिकारी जिला है। यहां साहित्य, संस्कृति और क्रांति तीनों का एक साथ समावेश है। धमतरी जिले का नगरी क्षेत्र जंगल सत्याग्रह के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए राशि मांगने के लिए महापौर और विधायक का समर्थन तो करता हूं, लेकिन इस मंच से मैं यह मांग प्रदेश से मुखिया से नहीं करूंगा।


प्रभारी मंत्री रमशीला साहू, सांसद चंदूलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम रायपुर के सचिव छगन मुंदड़ा, सिहावा विधायक श्रवण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, जनपद अध्यक्ष पिंकी शिवराज शाह, नि:शक्तजन आयोग अध्यक्ष सरला जैन, कुरूद जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष निरूपा दाऊ, धमतरी जनपद अध्यक्ष रंजना साहू, निरंजन सिन्हा आदि उपस्थित थे।


इसके पूर्व प्रतिवेदन कलक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना ने पढ़ा। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत जिले को 46 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से 38 हजार लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए चिन्हांकित किया गया है। अब तक 5 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया है।


यहीं नहीं मुद्रा योजना के तहत शिशु, किशोर और तरुण वर्ग के करीब 2 हजार युवाओं को लाभ देने के लिए चिन्हांकित किया गया है। उधर धमतरी शहर के विकास के लिए प्रदेश के मुखिया द्वारा अपने भाषण में कोई घोषणा नहीं किए जाने से उपस्थित लोगों में नाराजगी दिखी। यहीं वजह है कि पीछे बैठे करीब 2 सौ से लोग कार्यक्रम खत्म होने के पहले ही चले गए।

ये भी पढ़ें

image