20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ की ठगी: इस कंपनी के 4 डायरेक्टरों के खिलाफ SIT ने दर्ज किया केस

चार डायरेक्टरों के खिलाफ एसआईटी ने जुर्म दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

2 min read
Google source verification
CG news

धमतरी. अंचल में करीब सौ करोड़ रुपए की धोखााधड़ी करने वाले चिटफंड आरोग्य धनवर्षा कंपनी के चार डायरेक्टरों के खिलाफ एसआईटी ने जुर्म दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

Read More News: #CGBreakingNews: नेता जी के गार्ड पर हमला कर लूटा हथियार, दहशत में नेता जी गार्ड को लेकर पहुंचे अस्पताल

उल्लेखनीय है कि शहर के बालक चौक स्थित एमबी ट्रेड बिल्डिंग में संचालित आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स एंड एलायड लिमिटेड कंपनी द्वारा अंचल के भोलेभाले सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की है। प्रार्थी भानुप्रताप धीवर की रिपोर्ट पर जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम(एसआईटी) ने कंपनी के डायरेक्टर धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, जगदीश चन्द्र व्यास, राजेंद्र सिंह सिसोदिया और रघुवीर सिंह राठौर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 120-बी के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Read More News: #नारायणपुर #नक्सली हमला: जवानों ने एेन मौके पर अपनाई ये ट्रिक, नहीं तो जाती और भी जानें

इसके अलावा उन पर ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम की धारा 4,5,6 एवं निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इस कंपनी में धमतरी जिले के अलावा पड़ोसी जिले दुर्ग , बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव आदि जिले के सैकड़ों निवेशकों का करीब सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का गोलमाल किया है।

Read More News: स्मार्ट कार्ड बनवाने सरकार दे रही एक और मौका, इस तारीख को यहां करें आवेदन

डाक्यूमेंट जमा कराने पहुंच रहे
इधर, एसआईटी में मामला दर्ज होते ही निवेशक भी अब सामने आने लगे है। धमतरी में ग्राम बोडऱा निवासी फूलसिंग साहू, भूषण साहू, कांकेर की कौशिल्या बाई, रमली बाई, कोरर की रमोतिन बाई समेत अनेक लोगों ने थाना पहुंचकर अपना डाक्यूमेंट जमा कराया।

आरोग्य धनवर्षा चिटफंड कंपनी ने भोलेभाले लोगों से करीब सौ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कंपनी से जुड़े डायरेक्टरों की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हर्षवर्धन बैस, प्रभारी एसआईटी