
धमतरी. अंचल में करीब सौ करोड़ रुपए की धोखााधड़ी करने वाले चिटफंड आरोग्य धनवर्षा कंपनी के चार डायरेक्टरों के खिलाफ एसआईटी ने जुर्म दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि शहर के बालक चौक स्थित एमबी ट्रेड बिल्डिंग में संचालित आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स एंड एलायड लिमिटेड कंपनी द्वारा अंचल के भोलेभाले सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की है। प्रार्थी भानुप्रताप धीवर की रिपोर्ट पर जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम(एसआईटी) ने कंपनी के डायरेक्टर धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, जगदीश चन्द्र व्यास, राजेंद्र सिंह सिसोदिया और रघुवीर सिंह राठौर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 120-बी के तहत जुर्म दर्ज किया है।
इसके अलावा उन पर ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम की धारा 4,5,6 एवं निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इस कंपनी में धमतरी जिले के अलावा पड़ोसी जिले दुर्ग , बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव आदि जिले के सैकड़ों निवेशकों का करीब सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का गोलमाल किया है।
डाक्यूमेंट जमा कराने पहुंच रहे
इधर, एसआईटी में मामला दर्ज होते ही निवेशक भी अब सामने आने लगे है। धमतरी में ग्राम बोडऱा निवासी फूलसिंग साहू, भूषण साहू, कांकेर की कौशिल्या बाई, रमली बाई, कोरर की रमोतिन बाई समेत अनेक लोगों ने थाना पहुंचकर अपना डाक्यूमेंट जमा कराया।
आरोग्य धनवर्षा चिटफंड कंपनी ने भोलेभाले लोगों से करीब सौ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कंपनी से जुड़े डायरेक्टरों की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हर्षवर्धन बैस, प्रभारी एसआईटी
Published on:
27 Jan 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
