18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में SP ने की बेस्ट पुलिस अवार्ड की घोषणा, कहा – पुलिस जनता की सेवक है

स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जुलाई महीने में 19 पुलिस अधिकारी-जवानों के साथ चार आम नागरिकों को एसपी ने सम्मानित किया।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Jul 11, 2018

chhattisgarh police

छत्तीसगढ़ में SP ने की बेस्ट पुलिस अवार्ड की घोषणा, कहा - पुलिस जनता की सेवक है

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जुलाई महीने में 19 पुलिस अधिकारी-जवानों के साथ चार आम नागरिकों को एसपी ने सम्मानित किया। मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में एसपी रजनेश सिंह ने इस महीने की बेस्ट पुलिस अवार्ड की घोषणा की।

READ MORE : छत्तीसगढ़ में खुलेगी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की ब्रांच, संस्कृति मंत्रालय ने भेजा प्रस्ताव

इस सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवक है। जनता के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए दिन-रात फील्ड में मौजूद रहकर कार्य करती है, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद करें।

READ MORE : CG पुलिस के इस SI ने अपनी सोच से बदल दी 96 देवार बच्चों की जिंदगी, चोरी करना छोड़ बस्ता टांगने हैं तैयार
इस मौके पर एसपी रजनेश सिंह, एएसपी केपी चंदेल, डीएसपी पंकज पटेल आदि उपस्थित थे। जुलाई महीने में जिले में बेस्ट पुलिस के अवार्ड से कुल 19 पुलिस अधिकारी-जवानों को नवाजा गया। इनमे बेस्ट निरीक्षक का अवार्ड दुर्गेश रावटे को मिला। बेस्ट एसआई भूपेन्द्र चन्द्रा, भीमार्जुन, एएसआई शत्रुघन पांडेय, अलखराम सिदार, जगदीश मिर्धा, सुरेश नंद आदि को पुरस्कृत किया गया।

READ MORE : ‘न्याय की नई इबारत लिखने में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रहेगा अग्रणी’ , चीफ जस्टिस त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार

इसके अलावा सामुदायिक पुलिसिंग में अहम भूमिका निभाने वाले शहर के चार के लोगों को बेस्ट सिटीजन का अवार्ड दिया गया। इसमें रूपधर मगेन्द्र, सुनील जानसन, रिया अर्पित जॉनसन तथा जितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी सोरिद शामिल है। इस दौरान एसपी ने जनता से कहा कि जनता के हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए दिन-रात फील्ड में मौजूद रहकर कार्य करती है, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद करें।