27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन जीप में निकली स्पेशल दूल्हों की बारात… हेलमेट पहनकर किया लोगों को जागरूक, व्हीलचेयर पर लिए 7 फेरे

CG News: धमतरी शहर में रविवार को ट्रैफिक जागरूकता बारात निकली। मंडप में 7 फेरा लेने से पहले ओपन जीप में स्पेशल (दिव्यांग) दूल्हों ने हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक किया।

3 min read
Google source verification
cg news

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में रविवार को ट्रैफिक जागरूकता बारात निकली। मंडप में 7 फेरा लेने से पहले ओपन जीप में स्पेशल (दिव्यांग) दूल्हों ने हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक किया। घड़ी चौक में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दूल्हों को हेलमेट पहनाया और नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए ट्रैफिक जागरूकता बारात को हरी झंडी दिखाई।

cg news

विधायक ओंकार साहू भी दूल्हों को बधाई देते हुए बारात में शामिल हुए। व्यापारी संघएरेड लायनेस क्लब स्काउट गाइड सहित शहर के समाजसेवी यातायात पुलिस बाराती बनकर इसमें शामिल हुए। इस दौरान एएसपी मणिशंकर चंद्रा, यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा आदि उपस्थित थे।

cg news

घड़ी चौक से ट्रैफिक जगरूकता रैली रत्नाबांधा, अंबेडकर चौक, गौरव पथ होते हुए समारोह स्थल सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची। यहां बारातियों का एक्जेक्ट फाउंडेशन व लोगों ने स्वागत किया। यह आयोजन लगातार तीसरे साल दिव्यांगों के लिए समर्पित एक्जेेक्ट फाउंडेशन ने किया। इस बार पुलिस विभाग के सहयोग से एक अनोखी पहल करते हुए ट्रैफिक जागरूकता बारात निकाली गई। इसमें यातायात पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

cg news

हिन्दू रिवाज से दिव्यांग ओमप्रकाश मांझी संग सावित्री मांझी, चेतन निर्मलकर संग पूर्णिमा साहू, नागेश प्रसाद संग जागेश्वरी पॉल, हेमकुमार बंजारे संग सीता मांडले, गौतम कंवर संग रुकमणी का विवाह हुआ। सभी को एक्जेक्ट फाउंडेशन व शहर के सेवाभावी लोगों के सहयोग से गृहस्थ जीवन में उपयोगी सामान भेंट किए। पुलिस विभाग ने सभी 5 जोडों को 10 नग हेलमेट, 5 नग किचन सेट प्रदान किया।