18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शांति के लिए स्पेशल स्क्वॉड, माओवादी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अतिसंवेदनशील एरिया मेंं शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Oct 08, 2018

special squad

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शांति के लिए स्पेशल स्क्वॉड, माओवादी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अतिसंवेदनशील एरिया मेंं शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत नगरी, बोराई, खल्लारी, एकावरी क्षेत्र में पुलिस ने खुफिया तंत्र को मजबूत कर दिया है। चुनाव के दौरान यहां के 10 संवेदनशील एरिया को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील किया जाएगा।

बता दे कि जिला निवार्चन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत अन्य पांच राज्यों में चुनाव की तिथि घोषित कर दिया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद, सिहावा और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को चुनाव होगा। बताया गया है कि नगरी, सिहावा समेत वनांचल के माओवादी क्षेत्रोंं में वर्तमान में मैनपुर डिवीजन, उड़ीसा डिवीजन, सीतानदी दलम और गोबरा दलम के कुछ माओवादी सक्रिय है, जिन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। सूत्रों की मानेंं तो जल्द ही इसके लिए केन्द्रीय विशेषज्ञों टीम वनांचल क्षेत्र के संवेदनशील एरिया का मुआयना करेगी।

उधर चुनाव के मद्देनजर पुलिस आसामाजिक तत्वोंं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि अब 11 लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 8 लोगों को तड़ीपार करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा धमतरी जिले मेंं क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए भी जिला पुलिस प्रशासन ने सभी थाना को हाईटेक रूप से अपटेड करने का निर्णय लिया है।

सूत्रोंं की मानेंं तो पिछले कुछ सालों में जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है, हालांकि इसमें से अधिकांश मामलों में पुलिस ने अपराधियों को सजा दिलाने सफलता प्राप्त की है। इसके बावजूद क्राइम के क्राइट-एरिया को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने क्राइम स्टापर व्हाट्सअप ग्रुप का गठन किया है। बताया गया है कि इसमें किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को कोई भी व्यक्ति फोटो या वीडियो बनाकर व्हाट्सअप नंबर-9111440100 पर सेंड कर सकता है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

साइबर सेल को स्पेशल स्क्वायड के नाम से परिवर्तित किया गया है, जिसमें क्राइम के मामले में दक्ष एएसपी, डीएसपी समेत 50 जवानों की नियुक्ति की जाएगी।