
धमतरी. एसपी दफ्तर में तीन अज्ञात तत्वों द्वारा पत्थरबाजी कर वहां लगे शीशे को तोडऩे की घटना सामने आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को पुलिस विभाग द्वारा पिछले दिनों किए गए तबादले तथा निलम्बन की कार्यवाही से जोड़ा जा रहा है। एसपी दफ्तर में पत्थरबाजी की यह वारदात रविवार की रात की है।
सूत्रों के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 से 11 बजे के मध्य अज्ञात तीन युवक एसपी दफ्तर पहुंचे। जोर-जोर से गाली-गलौज करते हुए मुख्य द्वार में पत्थरबाजी शुरू कर दिया। इस घटना में मुख्य द्वार का शीशा टूट गया। इसके बाद वे सीधे एसपी कक्ष के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए और अंदर सो रहे सुरक्षा जवान को बाहर आने के लिए चिल्लाने लगे, जब वे बाहर नहीं आए तो पत्थर बरसाने लगे, जिससे वहां का भी शीशा टूट गया। इस घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई।
खबर की गंभीरता को देखते हुए रूद्री पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वे भाग खड़े हुए। सोमवार को दिनभर पुलिस के आला अधिकारी इसकी जांच में जुटे रहे। यहां लगे सीसी टीवी कैमरे के फूटेज को खंगाला जा रहा है। पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने वर्षों से जिले में जमे हुए पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया था। इसके अलावा दुगली थाना में रिश्वतखोरी के एक मामले में एक एएसआई समेत 5 जवानों को सस्पेंड कर दिया गया था।
कोई स्टॉफ का व्यक्ति रात को दफ्तर में आया होगा। अंदर ड्यूटी में सो रहे जवान को उठाने का प्रयास किया होगा, जब वह नहीं उठा तो दरवाजे को नुकसान पहुंचा दिया। मामले की जांच चल रही है।
के.पी. चंदेल, एएसपी
Published on:
05 Dec 2017 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
