6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swine Flu: बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा! इस जिले में मिले 3 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Swine Flu Case 2024: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।

3 min read
Google source verification
swine flu

Swine Flu: धमतरी जिले में स्वाइन फ्लू से पीड़ित तीन मरीजों की पुष्टि होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य शासन की ओर से भी एडवायजरी जारी कर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है लेकिन विडंबना है कि सरकार की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए अब तक प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है।

इधर स्वाइन फ्लू को लेकर एडवायजरी जारी होने के बाद जिला अस्पताल में प्रबंधन द्वारा आइसोलेशन वार्ड बनाकर 2 बेड आरक्षित किया है। इस वार्ड में आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए वेंटीलेटर, ऑक्सीजन मशीन समेत अन्य सुविधाओं को भी अपडेट कर दिया गया है। मरीज आने पर विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी का उनका इलाज किया जाएगा। गंभीर स्थिति में मरीज को मेकाहारा रेफर किया जाएगा।

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में स्वाइन फ्लू के 3 केस सामने आ चुके हैं। इसमें धमतरी शहरी क्षेत्र से दो और ग्रामीण क्षेत्र से 1 केस की पुष्टि हुई है। बताया गया कि शहरी क्षेत्र के 1 केस में मरीज रिकवर हो गया है जबकि दूसरे मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मरीज का रायपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शासन से यह दिशा-निर्देश जारी हुआ

केटेगिरी-ए और बी के मरीज एवं ऐसे मरीज जिन्हें अस्पताल से होम आइसोलेशन की सलाह के साथ डिस्चार्ज किया गया है, उन्हें 7 दिनों तक आइसोलेशन में रखना है। होम आइसोलेशन के दौरान अलग से हवादार कमरे में रहना, मास्क का उपयोग करना, अन्य व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना, मरीज के उपयोग किए सामान को अलग रखने समेत अन्य सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया है। धनात्मक प्रकरण पाए जाने पर घर-घर भ्रमण कर एक्टिव सर्विलेंस करने के लिए उस क्षेत्र के 1 किमी के परिधि में सिसनल एफ्लुएंजा के संदेहास्पद मरीजों का लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग एवं सर्विलेंस किया जाना है।

यह भी पढ़े: Swine Flu in CG: मलेरिया, डायरिया के बाद स्वाइन फ्लू का कहर, इस जिले में हुई एक और मौत, अब तक 3 लोगों ने तोड़ा दम

Swine Flu: स्वाइन फ्लू की सामान्य जानकारी

स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र संक्रमण है, जो मनुष्यों में इनफ्लुंएंजा-वायरस (एच1एन1) के कारण होता है। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार एवं बदन दर्द जैसे लक्षण होतेे हैं। संक्रमित व्यक्ति सामान्यत: एक सप्ताह के भीतर सामान्य उपचार से स्वस्थ हो जाता है, लेकिन उच्चजोखिम वाले व्यक्ति जैसे-गर्भवती महिलाएं, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं किसी अन्य रोग से ग्रसित व्यक्तियों में इस संक्रमण की जटिलताएं होने की संभावना होती है।

इन नियमों का पालन करना जरूरी

विशेषज्ञ डाक्टरों की मानें तो स्वाइन फ्लू संक्रामक बीमारी है। यह हवा में तेजी से फैलता है। वायरस के संपर्क में आने से व्यक्ति सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हो जाता है। सीने में दर्द होना, श्वांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या होती है। यही वजह है कि लोगों को दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, सर्दी, खांसी, बुखार आने पर अनिवार्य रूप से कोरोना व स्लाइन फ्लू की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है।

कोरोना की तरह ही स्वाइन फ्लू संक्रामक बीमारी है। यह हवा में एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैलता है। लोगों को दो गज की दूरी और मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. स्वाइन फ्लू को लेकर बज रही खतरे की घंटी, 3 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। 22 मरीजों के बाद 3 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां पढ़े पूरी खबर…

    2. स्वाइन फ्लू से इस जिले में हुई एक और मौत, अब तक 3 लोगों ने तोड़ा दम

    स्वाइन फ्लू का कहर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। एक और स्वाइन फ्लू के मरीज की मौत से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में इस साल स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत हुई है। यहां पढ़े पूरी खबर…