
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में छात्र दुर्घटना होने पर बीमा की राशि 10 गुना बढ़ा दी गई है। बारह साल के बाद छात्र दुर्घटना बीमा के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई है। पहले दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिजनों को सिर्फ 10 हजार रुपए दिया जाता था, लेकिन अब यह राशि दस गुना बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है।
दुर्घटना बीमा की गई थी शुरू
जिले में 1485 शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। अधिकांश गांवों में स्कूलों की दूरी अधिक है। इस कारण छात्रों साइकिल से आना-जाना करना पड़ता है। ऐसे में सफर के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
शासन द्वारा इस प्रकार की दुर्घटनाओं में पीडि़त छात्र और उसके परिवार को राहत देने के लिए वर्ष २००५-०६ में छात्र दुर्घटना बीमा योजना शुरू की गई थी। बीमा की राशि कम होने से यह योजना मजाक बनकर रह गई थी। अधिकांश पीडि़त परिवार तो राशि लेने के लिए भी सामने नहीं आते थे।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना जनित मृत्यु होने पर 1 लाख रुपए दिया जाएगा। एक अंग या एक आंख की क्षति होने पर 50 हजार और इलाज के लिए 25 हजार रुपए दिया जाएगा। डीईओ, पीकेएस बघेल ने बताया छात्र दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ा दी गई है। अब बीमा की राशि 1 लाख मिलेगी।
छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत 2005-06 में 42, 2006-07में 25, 2007-8 में 27, 2008-09 में 23, 2009-10 में 31, 2010-11 में 18, 2011-12 में 20, 2012-13 में 22, 2013-14 में 15, 2014-15 में 10 और 2015-16 में 18 को क्लेम मिला।
Published on:
07 May 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
