
पीएम आवास कॉलोनी का काम नहीं हो सका आरंभ, 287 परिवारों पर व्यवस्थापन का खतरा
धमतरी. केन्द्री से धमतरी के बीच बड़ी रेल लाइन का काम काफी तेजी से चल रहा है। अभनपुर स्टेशन भवन भी बनकर तैयार हो गया, लेकिन धमतरी में प्रभावितों के व्यवस्थापन के नाम पर निगम प्रशासन की ओर से फिसड्डी ही साबित हो रही है। पिछले चार सालों से पीएम आवास का काम बंद पड़ा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धमतरी से केन्द्री-मंदिर हसौद-नया रायपुर बड़ी रेल लाइन की स्वीकृति दी है। इसमें धमतरी से केेन्द्री तक बड़ी लाइन विस्तार और धमतरी स्टेशन परिसर में गुड्स टर्मिनल के लिए करीब 550 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। योजना के तहत केन्द्री से अभनपुर के बीच काफी तेजी से चल रहा हैं, लेकिन धमतरी में रेलव स्टेशन में काम पिछड़ता जा रहा हैं।
यहां रेलवे प्रभावितों का अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यवस्थापन नहीं कर पाने के कारण रेलवे के काम पर गहरा असर पड़ा है। निगम सूत्रों के अनुसार स्टेशनपारा से कुल 287 परिवारों को हटाया जाना हैं। इनके लिए महिमा सागर वार्ड में करीब 25 करोड़ की लागत से पीएम आवास कालोनी बनाया जा रहा हैं।
कवर्धा की एक निर्माण एजेंसी को यह काम मिला था, लेकिन उसने कोरोना काल में ही काम छोड़कर गायब हो गया। बार-बार नोटिस देने के बाद भी जब उसने काम नहीं किया तो उनसे अनुबंध तोड़कर नया टेंडर निकाला गया। बताया गया है कि टेंडर पास होने के बाद अब इसे अंतिम वित्तीय स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।
उधर, रेलवे प्रभावितों का कहना है कि पिछले चार साल से निगम प्रशासन के आश्वासन पर वे चल रहे हैं, लेकिन अब तक उनका व्यवस्थाप नहीं किया जा सका। पार्षद चोवाराम वर्मा, संतोष साहू, मुकेश चौबे, दशोदा बाई का कहना है कि धमतरी शहर के समुचित विकास के लिए स्टेशनपारा के लोग हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। जब भी निगम जाते हैं, तो बस महापौर-कमिश्नर जल्द ही आवास का काम चालू होने का आश्वासन देते हैं, पर अब तक यह काम शुरू नहीं हो सका। ऐसे में कभी भी रेलवे प्रशासन का बुलडोजर द्वारा उनकी झोपडिय़ों को तोड़ देने का अंदेशा बना हुआ हैं।
स्टेशन परिसर में वॉल का काम भी बंद
रेलवे सूत्रों के मुताबिक यहां रेलवे स्टेशन के लिए करीब 600 मीटर वॉल बनना है। इसी वॉल के जस्ट नीचे में पटरी बिछनी हैं, लेकिन जिस जगह पर वॉल बनना हैं, वहां दोनों ही ओर में अवैध कब्जाधारियों को हटाया नहीं गया। बताया गया है कि स्टेशन में वॉल बनाने का काम सिहावा चौक की ओर 60 मीटर तथा दूसरी छोर में बठेना नहर की ओर में 20 मीटर आगे और जाएगा। कब्जा नहीं हटने से महीनेभर से वॉल बनाने का काम बंद पड़ा हुआ है। लगातार काम करने के लिए चॉल नहीं मिल पा रहा है।
287 रेलवे प्रभावितों को जल्द से जल्द व्यवस्थापन किया जाएगा। अधूरा पड़े आवास का काम पूरा करने के लिए टेंडर निकाला गया था। अब इसे अंतिम वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके बाद काम शुरू जाएगा।
Published on:
26 Jul 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
