20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकजुटता: ग्रामीणों की पहल के चलते बदली गांव की तस्वीर, मिल रही सुविधाएं

ग्रामीणों की एकजुटता के चलते ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के आश्रित गांव फुसेरा विकास की ओर अग्रसर हैं। यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Feb 18, 2018

CGNews

सिरी. ग्रामीणों की एकजुटता के चलते ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के आश्रित गांव फुसेरा विकास की ओर अग्रसर हैं। यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कचरे को रखने के लिए चौक-चौराहों पर कूड़ादान बनाया गया है। घरों में शौचालय बनने से यहां कोई भी खुले में शौच करने नहीं जाता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विकास एवं जरूरतों को पूरा करने में सभी मिल-जुलकर काम कर रहे हैं। जल्द ही आदर्श गांव के नाम से फुसेरा को जाना जाएगा।

कुरूद ब्लॉंक मुख्यालय से करीब 17 किमी दूरी पर फुसेरा है। कुल्हाड़ी का आश्रित गांव होने के बाद भी यहां के विकास पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण करणलाल वर्मा, राजेश साहू, चन्द्रशेखर साहू, दुखुराम नेताम, जोहतराम साहू, ने बताया कि दस साल पहले गांव की स्थिति ऐसी नहीं थी। गलियों में सीसी रोड़ नहीं होने से बारिश के दिनों में कीचड़ से सामना करना पड़ता था। पेयजल के लिए भटकना पड़ता था। घरों में शौचालय नहीं होने से महिलाओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी। चारों तरफ गंदगी का आलम था, लेकिन अब तो गांव की सूरत ही बदल गई है। ग्रामीणों ने आदर्श गांव बनाने के लिए पूरी ताक झोंक दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि सफाई अभियान चलने से पनघट्टी तालाब के चारों तरफ कचरे का ढ़ेर दिखाई नहीं देता। इस तालाब का सौंदर्यीकरण करना जरूरी हो गया है। पात्रता रखने वाले कई हितग्राहियों को अब तक पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। पंचायत प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

जर्जर सडक़ पर चलना मुश्किल

ग्रामीण डॉं लोकेश साहू, शत्रुहन विश्वकर्मा, मधुसुदन वर्मा, बीआर लहरे, शिवप्रताप तारक ने बताया कि सिर्री से फुसेरा पहुंच मार्ग काफी जर्जर हो गया है। सडक़ में जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही करने में भारी परेशनी होती है। भारी वाहनों के चपेट में आने से अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। इसलिए इस मार्ग का जीर्णोद्धार करना जरूरी हो गया है, जिस पर शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

फैक्ट फाइल

- आश्रित ग्राम-फुसेरा
- वार्डों की संख्या-7
- तालाबो की सख्या-2
- हैंडपंप-15
- आंगनबाड़ी-1
- परिवार-220

गांव के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यहां लाखों रुपए के कार्य हो चुके हैं। यहां की जो भी आवश्यकताएं है, उसे पूरी करन कोशिश की जा रही है।

पूजा साहू, सरपंच

ये हुए विकास कार्य

- खेल मैदान का समतलीकरण
- दो गौरवपथ निर्माण
- हाईस्कूल भवन निर्माण कांजी हाउस
- सामुदायिक भवन

ये हैं अपेक्षाएं

- तालाब सौदर्यीकरण
- सिर्री पहुंच मार्ग का जीर्णोद्धार
- मिनी पानी टंकी
- नाली निर्माण
- सीसी रोड

ग्रामीणों से सलाह लेकर पंचायत प्रतिनिधि गांव के विकास के लिए कार्य योजना बनाते हैं। जनपद पंचायत से लेटलतीफी होने से विकास कार्यों की स्वीकृति जल्द नहीं मिलती है।

द्वारिका साहू, ग्रामीण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय बनने से लोगों को काफी राहत मिली है। पीएम आवास, उज्जवला समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

राजू विश्वकर्मा, ग्रामीण

गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल की सौगत मिल जाती है, तो छात्र-छात्राओं को ११ वीं और १२ वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने करने के लिए दूसरे गांव जाना नहीं पड़ेगा।

तुकाराम साहू, ग्रामीण

नलजल योजना शुरू होने से पेयजल संकट दूर हो गया है। यहां के विकास पर शासन-प्रशासन को और ध्यान देना चाहिए, ताकि गांव को आदर्श बनाया जा सके।

नरेन्द्र ध्रुव, ग्रामीण