
बारात जाने के लिए माल वाहक वाहनों का उपयोग
Chhattisgarh news: धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जिले में मोटरयान अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं हो रहा। शादियों के सीजन में बाराती माल वाहक वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। खुले वाहन में सैकड़ों की संख्या में लोग सवार होकर अपने गतंव्य तक का सफर रहे हैं। ऐसे में यदि इस पर रोक नहीं लगाया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस की कार्रवाई का भी इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 2 मई को नगरी क्षेत्र के ग्राम घठुला के पास बारातियों को लेकर वापस बोराई लौट रही एक पिकअप पलट गई। इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नगरी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भी लोग शादी घरों में बारात जाने के लिए माल वाहक वाहनों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। आरटीओ विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो मोटरयान अधिनियम के तहत माल वाहन वाहनों का उपयोग यात्री वाहन के रूप में नहीं किया जा सकता। ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बावजूद भी लोग मालवाहक वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।
उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश
ऐसे में उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आरटीओ विभाग के कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों में ऐसे वाहनों को रोककर उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। साथ ही उन्हें नियमों का हवाला देकर दूसरे के जान से खिलवाड़ नहीं करने की अपील भी कर रही है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। 3 मई को शादी का शुभ लग्न होने के चलते बड़ी संख्या में लोग रत्नाबांधा चौक से होते हुए माल वाहक वाहनों में सवार होकर बारात गए। देखा गया कि बाराती वाहन के चलते रत्नाबांधा चौक में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी सड़क के दूसरी ओर खड़े होकर इशारा ही करते रहे, लेकिन वाहन वहां से निकल गई।
Published on:
05 May 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
